राजगढ़: विकास खंड की 33 पंचायतों की 15 पंचायत समिति के वार्ड के लिए प्रथम दिन गुरूवार को दस उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी नायब तहसीलदार बृज लाल ठाकुर के समक्ष प्रस्तुत किए.
जिसमें वार्ड नंबर एक कोटी पधोग के लिए एक, वार्ड नंबर 2 शाया सनौरा के लिए एक वार्ड नंबर चार हाब्बन के लिए एक वार्ड नंबर पांच दाहन के लिए 2 वार्ड नंबर छह बौहल टालिया के लिए 2 वार्ड नंबर 9 काथली भरण के लिए एक वार्ड नंबर बारह शिलाजी के लिए एक वार्ड नंबर तेरह राणाघाट के लिए एक नामांकन पत्र भरा गया.