हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

5 सालों में नाहन विधानसभा क्षेत्र बनेगा लेमन बेल्ट, इस साल रोपे जाएंगे 1 लाख नींबू के पौधे - news for farmer

आगामी पांच वर्षों में नाहन विधानसभा क्षेत्र को लेमन बेल्ट बनाया जाएगा, जिसके लिए हर साल 11 लाख नींबू के पौधे रोपे जाएंगे. विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि नहान विधानसभा क्षेत्र को नींबू बेल्ट बनाया जाए.

1 lakh lemon plants will be planted in Nahan this year
1 lakh lemon plants will be planted in Nahan this year

By

Published : Jan 7, 2020, 10:56 AM IST

नाहन:आगामी पांच वर्षों में नाहन विधानसभा क्षेत्र को लेमन बेल्ट बनाया जाएगा, जिसके लिए हर साल 11 लाख नींबू के पौधे रोपे जाएंगे. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि नहान विधानसभा क्षेत्र को नींबू बेल्ट बनाया जाए.

मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि इस साल बरसात के मौसम में एक लाख नींबू के पौधे नाहन विधानसभा क्षेत्र में लगाने का लक्ष्य रखा गया है. एक लाख गड्ढे तैयार कर जून माह में बागवानी विभाग के माध्यम से नींबू के पौधे वितरित किए जाएंगे.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि नहान विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों नींबू की खेती के लिए उपयुक्त है नींबू की खूबी यह किसे जंगली जानवर बंदर नहीं खाते हैं.

डॉ. राजीव बिंदल, विधानसभा अध्यक्ष.

उल्लेखनीय है कि नाहन विधानसभा क्षेत्र को नींबू बेल्ट बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि किसानों-बागवानों की आर्थिकी को मजबूत किया जा सके. अब देखना यह होगा कि इस दिशा में कितनी कामयाबी हासिल होती है.

ये भी पढ़ेंः IIT मंडी के वैज्ञानिकों का नया अविष्कार, पानी से हाइड्रोजन को किया जा सकेगा अलग

ABOUT THE AUTHOR

...view details