पावंटा साहिब: पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के सख्त निर्देशों के बाद सिरमौर जिले के पांवटा माजरा पुरुवाला शिलाई के थाना प्रभारी नशा माफियाओं को सलाखों के पीछे डालने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
सोमवार पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को बैठक के दौरान सख्त निर्देश जारी किए थे कि अवैध शराब का कारोबार कर रहे माफियाओं को बख्शा नहीं जाए पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार पुरुवाला थाना की टीम ने एक व्यक्ति से अवैध शराब पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम पुलिस टीम ने बंसीलाल नगर पांवटा साहिब के रहने वाले एक शख्स से चेकिंग के दौरान 40 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी है और आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है कि वह अवैध शराब कहां से लाया था और कहां-कहां यह की सप्लाई करता है.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि पांवटा सब डिवीजन के अंतर्गत पूरुवाला थाना कि टीम ने 40 लीटर कच्ची शराब पकड़ी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में स्क्रब टाइफस की दस्तक, IGMC में सामने आया पहला मामला