नाहनः पांवटा साहिब में पुलिस ने एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है. पांवटा साहिब के राजबन सीसीआई फैक्ट्री के पास सोमवार तड़के पांच बजे चुनाव आयोग और पुलिस द्वारा गठित विशेष जांच दस्ते ने 16 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
16 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, एक लाख आंकी जा रही कीमत - पांवटा साबिब
पांवटा साहिब के राजबन सीसीआई फैक्ट्री के पास सोमवार तड़के पांच बजे चुनाव आयोग और पुलिस द्वारा गठित विशेष जांच दस्ते ने 16 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक स्मैक की डिलीवरी देने जा रहा था. आरोपी गांव छछेती का रहने वाला बताया जा रहा है. सुबह जब युवक स्मैक की डिलीवरी देने के लिए जा रहा था तो युवक राजबन सीसीआई के पास विशेष जांच दस्ते को देखकर घबरा गया.
चेकिंग करने पर युवक के पास से 16 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक लाख रुपये कीमत आंकी जा रही है. उधर, थाना प्रभारी पांवटा साहिब संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.