शिमला:हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनते ही पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा रिज मैदान पर स्थापित करने की मांग फिर से जोर पकड़ने लगी है. जिला परिषद के सदस्यों ने प्रदेश सरकार से अब जल्द इस प्रतिमा को रिज मैदान पर स्थापित करने की मांग उठाई है. बुधवार को जिला परिषद की बैठक में बाकायदा इसको लेकर प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा गया और 6 माह के भीतर रिज मैदान पर प्रतिमा लगाने की मांग की सरकार से की गई. (Demand for install Virbhadra Singh statue on Ridge)
जिला परिषद सदस्य प्रकाश ब्रूनी, मोनिता चौहान, रीना कुमारी और राजेश कंवर ने स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा को रिज मैदान पर लगाने की मांग की. उनका कहना है कि डॉ. वाईएस परमार को हिमाचल का निर्माता कहा जाता है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह आधुनिक हिमाचल के निर्माता माने जाते हैं और उनके द्वारा प्रदेश के हर कोने का विकास करवाया गया है. ऐसे में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. उनकी प्रतिमा रिज पर लगे इसके लिए कई बार बैठक में प्रस्ताव पारित किए गए, लेकिन पूर्व सरकार ने प्रतिमा नहीं लगाई. (Zilla Parishad meeting in Shimla)