रामपुरःहिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से सूबे में 18 से 44 वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू तो कर दी है, लेकिन टीकाकरण के प्रथम दिन से ही वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. महामारी के इस दौर में वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की जो प्रक्रिया है उसको पूरा करने के उपरांत वैक्सीन लगाने के लिए स्लॉट की बुकिंग आसानी से हो पाई. ये आरोप जिला परिषद सदस्य रामपुर के झाकड़ी वार्ड से कविता कंटू ने लगाए हैं.
स्लॉट बुकिंग के लिए सिर्फ 2 से 3 मिनट के लिए खुल रहा पोर्टल
कविता का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से ही यह दिशा-निर्देश निकाले गए थे कि 24, 27 और 31 मई के वैक्सीनेशन के लिए आपको 2 दिन पहले 2:30 से लेकर 3:00 बजे तक अपना स्लॉट बुक करवाना होगा. जहां एक ओर लोग इसी दिशा-निर्देश के अनुसार वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट बुकिंग दी गई. दूसरी ओर यह देखा जा रहा है कि जो स्लॉट खुलने का समय है वह भी सिर्फ 2 से 3 मिनट के लिए खुल रहा था, उसके बाद कोशिश करने के बाद भी वह पोर्टल बंद रहा, जिसमें बहुत से लोग अपने लिए समय और वैक्सीनेशन सेंटर का चुनाव नहीं कर पाए और अपने आप को वैक्सीन लगवाने से वंचित महसूस कर रहे हैं.
प्रदेश सरकार पर जनता के साथ धोखा करने का आरोप