विकासखंड चौंतड़ा के तहत नेरघरवासड़ा वार्ड से युवा उम्मीदवार विजय कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीत लिया है, विजय कुमार ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार तेज सिंह को पटखनी दे दी है, विजय कुमार ने मात्र 21 वर्ष की उम्र में जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीता है.
नेरघरवासड़ा वार्ड 03 से 9 प्रत्याशी जिला परिषद के लिए चुनावी मैदान में थे, विजय कुमार ने जोगिंदर नगर मंडल भाजपा महामंत्री तेज सिंह सहित 7 प्रत्याशियों को हराकर जीत हासिल की है.
LIVE UPDATE: जिला परिषद-बीडीसी से जुड़ी हर एक खबर यहां देखें - zila parishad election himachal
22:40 January 22
नेरघरवासड़ा वार्ड से विजय कुमार ने 21 वर्ष की आयु में जीता जिला परिषद सदस्य का चुनाव
22:16 January 22
गोपालपुर की तीन जिला परिषद की सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी का कब्जा
जिला मंडी और विकास खंड गोपालपुर के सबसे हॉट जिला परिषद वार्ड थौना से भाजपा समथित प्रत्याशी और जाने माने समाजसेवी चंद्रमोहन शर्मा ने भारी मतों से जीत मिली है. इन्होंने यहां पर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के समधी एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के चचेरे भाई पृथ्वीराज धूमल और कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को हराया है. चंद्रमोहन शर्मा ने यहां पर कुल 16807 मतों में से 11950 रिकार्ड मत हासिल किए, जबकि पृथ्वीराज धूमल ने 2486 और कांग्रेस के कुलदीप शर्मा ने 1648 मत प्राप्त किए हैं.
इस मौके पर चंद्र मोहन शर्मा ने सभी मतदाताओं का आभार भी जताया है. दूसरी ओर जिला परिषद वार्ड बलद्वाड़ा में भी भाजपा की ऊषा ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस की कल्पना को हराया है. ऊषा को कुल मतों 18661 में से 7104 मत मिले हैं, जबकि कांग्रेस की कल्पना को 6686 मत मिले हैं. वहीं, कोट जिला परिषद वार्ड में भाजपा समर्थित के ज्ञान चंद जीते हैं. इन्होंने कांग्रेस के मनोज कुमार को मात दी है.
ज्ञान चंद को कुल मतों 17178 में 10543 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के मनोज कुमार को मात्र 6635 मत ही मिल पाए. य ज्ञान चंद ने कांग्रेस को हजारों मतों से हराया है. बता दें कि गोपालपुर विकास खंड में चार वार्ड हैं, लेकिन इनमें से नबाही बार्ड का कुछ हिस्सा धर्मपुर क्षेत्र में भी पड़ता है. नबाही वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला! आधार कार्ड में उम्र 130 साल
21:40 January 22
पंचायत समिति गोपालपुर के परिणाम
पंचायत विकास समिति सदर के परिणाम
- लागधार बिमला देवी
- कोट यशोधा देवी
- भरगांव लाल सिंह
- तरनोह हेम सिंह
- गुमाणू किरण कुमारी
- टाण्डू पदम सिंह
- कटिंडी होशियार सिंह
- कमांद हरवंश कुमार
- नवलाये आशा देवी
- कटौला सीता देवी
- सेगली परमा नंद
- नागधार चंद्रकांता
- शिवा रेखिन्द्र कुमार
- घ्राण पिंकी देवी
- स्योग खेम चंद
- धार यदुपति
- पंडोह अनिता देवी
- मझवाड अनिता देवी
- नसलोह प्रतिमा देवी
- टिल्ली कैहनवाल किरण कुमारी
- पधियुं सत्या देवी
- जनेड भवानी सिंह
- निचला लोट जयवंती देवी
- सदयाणा ज्योति देवी
- कोटली अरूण कुमार
- साई नारायण सिंह
- धन्यारा भुवनेश कुमार
पंचायत समिति बल्ह 27 वार्ड के परिणाम
- कोठी गहरी गीता
- सरध्वार गीता देवी
- वैहल बृंदा देवी
- कसारला लालमन
- भडयाल परमानंद
- गोडा गागल जगदीश
- कुम्मी सुनीता
- नलशर योगेश
- कोट राम सिंह
- बैरकोट लेखराम
- सिध्यानी माया
- स्याहं रुचि ठाकुर
- कोट राम सिंह
- छम्यार हिमाचली
- बग्गी प्रवीन कुमार
- सकरोहा कृष्ण चंद
- दसेहड़ा फूला देवी
- कोठी हनी गोयल
- ट्रोह धर्मा देवी
- दियारगी मीरा देवी
- लोअर रिवालसर मीना देवी
- रजवाड़ी परसराम
- बाल्ट हरसा
- लुहाखर सत्या देवी
- गलमा मंजू देवी
21:33 January 22
विकासखंड सुंदरनगर के 4 जिला परिषद वार्ड में 3 पर भाजपा ने लहराया परचम और 1 पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत
चुनाव परिणाण कुछ इस प्रकार है....
- खिलड़ा वार्ड से भाजपा समर्थित भूपेंद्र ठाकुर ने 2462 मतों से जीता चुनाव.
- सलापड़ वार्ड से भाजपा समर्थित अंजू देवी ने 406 मतों से जीता चुनाव.
- डैहर वार्ड से भाजपा समर्थित करमचंद चोपड़ा 472 मतों से जीता चुनाव.
- नाचन विधानसभा क्षेत्र के महादेव वार्ड से कांग्रेस और भाजपा की करारी हार.
- निर्दलीय प्रत्याशी 28 वर्षीय जसवीर ने रचा इतिहास, 7180 मतों से जीता चुनाव.
21:32 January 22
पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव परिणाम
पंचायत समिति द्रंग के परिणाम
बरोट कृष्ण कुमार
वरधान राधा देवी
धमच्याण शीला देवी
सुधार कमला देवी
टिक्कर चंद्रकला
बथेरी जोङ्क्षगद्र कुमार
पाली कृपाल ङ्क्षसह
कुन्नू वीना देवी
डलाह कविता देवी
गवाली लेख राम
उरला कृष्ण कुमार
गुम्मा भुवनेश्वर
हारगुनेन आरती देवी
जिमजिमा मीना
मसौली सुनिल कुमार
नेरघरवासडा सविता कुमारी
बडीधार घनश्याम
कुफरी कश्मीर ङ्क्षसह
बल्ह प्रवीन कुमार
भराडू मंजू
नौहली अंजुला देवी
21:12 January 22
नबाही जिला परिषद वार्ड में दिग्गजों पर भारी पड़े निर्दलीय मनीश शर्मा
मंडी जिला परिषद वार्ड नबाही में निर्दलीय प्रत्याशी मनीश शर्मा कई दिग्गजों पर भारी पड़े हैं. यहां पर मनीश शर्मा ने 6 जिला परिषद के प्रत्याशियों को न सिर्फ मात दी है, बल्कि बहुत अधिक वोटों से जीत हासिल की है. मनीश शर्मा ने जिला परिषद के कांग्रेस प्रत्याशी एवं दिग्गज नेता जेके आजाद को भी भारी मतों से पराजित किया है. मनीश ने कुल मतों 13851 में से 6536 वोट हासिल किए, जबकि जय कुमार आजाद को मात्र 1988 मत प्राप्त हुए हैं, हालांकि जेके आजाद मनीश के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
दूसरी ओर दिग्गज मंत्री महेंद्र सिंह के प्रत्याशी रविंद्र सिंह 1955 मत ही प्राप्त कर पाए. एक अन्य भाजपा के प्रत्याशी अनिल कुमार जिन पर कर्नल इंद्र सिंह का हाथ माना जाता है को मात्र 726 मत ही प्राप्त हो पाए हैं. ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी मनीश कुमार ने विधायक और मंत्री के प्रत्याशियों को भी कड़ी शिकस्त दी है.
हालांकि एबीवीपी से रहे प्रवीन कुमार को 1583 मत मिले हैं, जो कि संतोशजनक हैं. वहीं, एक अन्य प्रत्याशी राजेंद्र सूर्यवंशी 921 मत ही प्राप्त कर पाए हैं. यहां पर भाजपा और कांग्रेस की बहुत शर्मनाक हार हुई है. बता दें कि मनीश कुमार पहले माकपा और किसान नेता भी रह चुके हैं और इस दौरान वह लोगों में काफी लोकप्रिय रहे हैं.
20:50 January 22
पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव परिणाम
- पंचायत समिति हमीरपुर के निर्वाचित सदस्यों की सूची
वार्ड 1 सेर बलौणी सतीश कंवल
वार्ड 2 ब्राहलड़ी नीतू रानी
वार्ड 3 फरनोल अंकुश कुमार
वार्ड 4 नारा हरीश कुमार
वार्ड 5 जंगल रोपा सुनीता देवी
वार्ड 6 दड़ूही संजीव कुमार
वार्ड 7 बजूरी रेखा कुमारी
वार्ड 8 नेरी मीना कुमारी
वार्ड 9 मझोग सुल्तानी मधु देवी
वार्ड 10 कुठेड़ा नीलम कुमारी
वार्ड 11 ख्याह लोहाखरियां प्रकाश चंद
वार्ड 12 बस्सी झनियारा संजीव कुमार
वार्ड 13 अणु कांता देवी
वार्ड 14 बल्ह सुमन लता
वार्ड 15 दरोगण पति कोट राजीव कुमार
- पंचायत समिति सुजानपुर के निर्वाचित सदस्यों की सूची
वार्ड 1 डेरा विमला रांगड़ा
वार्ड 2 ठाणा धमडिय़ाणा शारदा देवी
वार्ड 3 बीड़ बगेहड़ा अंजना कुमारी
वार्ड 4 बैरी रविंद्र कुमार
वार्ड 5 जंगल सुरजीत सिंह
वार्ड 6 खैरी अंजना देवी
वार्ड 7 चबूतरा
वार्ड 8 सपाहल
वार्ड 9 पनोह
वार्ड 10 लंबरी
वार्ड 11 चमियाणा
वार्ड 12 री
वार्ड 13 करोट
वार्ड 14 दाड़ला
वार्ड 15 पटलांदर
- पंचायत समिति भोरंज के निर्वाचित सदस्यों की सूची
वार्ड 1 अमरोह राजेंद्र सिंह
वार्ड 2 कक्कड़ अंजू कुमारी
वार्ड 3 पपलाह अनीता शर्मा
वार्ड 4 धमरोल रेशमू देवी
वार्ड 5 धीरड़ सरिता कुमारी
वार्ड 6 भलवानी रचना कुमारी
वार्ड 7 मनवीं रीता देवी
वार्ड 8 टिक्करी मिन्हासा अशोक कुमार
वार्ड 9 भोरंज सुनीता देवी
वार्ड 10 कड़ोहता कमलेश कुमार
वार्ड 11 जाहू प्रेम लाल
वार्ड 12 मुंडखर सोनिका कुमारी
वार्ड 13 नंधन प्रीतम सिंह
- पंचायत समिति बमसन के निर्वाचित सदस्यों की सूची
वार्ड 1 बजरोल मधु ठाकुर
वार्ड 2 उटपुर सुनील कुमार
वार्ड 3 चारियां दी धार रीता देवी
वार्ड 4 भटेड़ लक्की ठाकुर
वार्ड 5 गवारडू अलका कुमारी
वार्ड 6 बारीं किशोर चंद
वार्ड 7 बराड़ा विचित्र सिंह
वार्ड 8 सिकांदर रोजी
वार्ड 9 समीरपुर अनीता देवी
वार्ड 10 दरब्यार मोनिका शर्मा
वार्ड 11 कंजयाण प्यार चंद
वार्ड 12 दिम्मी जसवीर सिंह
वार्ड 13 चमनेड सीमा देवी
वार्ड 14 धलोट
वार्ड 15 बरोहा सुमन लता
वार्ड 16 काले अंब
वार्ड 17 भरनांग शीला कुमारी
वार्ड 18 नाडसीं शकुंतला देवी
वार्ड 19 लंबलू तिलक राज शर्मा
वार्ड 20 गसोता
वार्ड 21 अम्मण
वार्ड 22 बधानी
वार्ड 23 चंबोह
- पंचायत समिति बिझड़ी के निर्वाचित सदस्यों की सूची
वार्ड 1 मोरसू सुल्तानी मंजू देवी
वार्ड 2 सौर विनोद कुमार
वार्ड 3 पाहलू
वार्ड 4 करेर सुदर्शन शर्मा
वार्ड 5 कुलेहड़ा राकेश कुमार
वार्ड 6 समताना कलां गुरदीप सिंह
वार्ड 7 सोहारी अमिता देवी
वार्ड 8 धंगोटा अनिल कुमार
वार्ड 9 बल्ह बिहाल मंजू कुमारी
वार्ड 10 बिझड़ी
वार्ड 11 दलचेहड़ा अनीता कुमारी
वार्ड 12 चकमोह ममता देवी
वार्ड 13 सकरोह अंजना देवी
वार्ड 14 कलवाल
वार्ड 15 बड़ाग्रां
वार्ड 16 रैली
वार्ड 17 ग्याराग्रां
वार्ड 18 गारली
वार्ड 19 धवड़ियाणा
वार्ड 20 बल्याह
वार्ड 21 बणी
वार्ड 22 ननावां
वार्ड 23 बड़सर
वार्ड 24 जौड़े अंब
वार्ड 25 दांदड़ू
- पंचायत समिति नादौन के निर्वाचित सदस्यों की सूची
वार्ड 1 बड़ा
वार्ड 2 फस्टे वीरेंद्र सिंह
वार्ड 3 बलडूहक
वार्ड 4 जोल सप्पड़
वार्ड 5 नौहंगी संतोष कुमारी
वार्ड 6 लाहड़ कोटलू
वार्ड 7 भूंपल हरीश कुमार
वार्ड 8 जलाड़ी मनजीत कुमार
वार्ड 9 बेला सुषमा देवी
वार्ड 10 बटराण नरेश कुमार
वार्ड 11 मालग उमा शर्मा
वार्ड 12 पनसाई कमल दत्त
वार्ड 13 बढेड़ा
वार्ड 14 कश्मीर
वार्ड 15 पन्याली
वार्ड 16 गलोड़ खास
वार्ड 17 गाहली
वार्ड 18 फाहल
वार्ड 19 लहड़ा
वार्ड 20 धनेटा
वार्ड 21 ग्वाल पत्थर
वार्ड 22 झलाण
वार्ड 23 अमलैहड़
वार्ड 24 बसारल
वार्ड 25 मझियार
वार्ड 26 कलूर
19:36 January 22
मंडी: पंचायत समिति चौंतड़ा के 20 वार्डों का परिणाम घोषित
पंचायत समिति चौंतड़ा के 20 वार्ड सदस्यों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिये गए हैं. 20 वार्डों के लिए आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई और दोपहर लगभग एक बजे के बाद नतीजे आने शुरू हो गए. रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मेहरा ने बताया कि पंचायत समिति व जिला परिषद वार्डों के मतों की गिनती को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में मतगणना केंद्र स्थापित किया गया था.
वार्ड के आधार पर घोषित पंचायत समिति वार्ड के परिणामों को देखें तो समिति वार्ड-18 भड़ोल से रमा देवी 920 मत हासिल कर विजयी रहीं, जबकि चंचला देवी को 713 और बिमला देवी को 355 मत पड़े. समिति वार्ड-14 खद्दर से विजय सिंह 639 मत प्राप्त कर विजयी रहे. उनके विरोधी उम्मीदवारों राकेश कुमार को 263, रवि कुमार को 243 और विनोद कुमार को 223 मत प्राप्त हुए. समिति वार्ड-14 ऊटपुर से स्वदेश राज 583 मत हासिल कर विजेता रहे. इस बीच संदीप कुमार को 433, राम चंद्र को 197, मीना देवी को 182 तथा संजीव कुमार को 171 मत प्राप्त हुए.
- पंचायत समिति वार्ड-07 के परिणाम
पंचायत समिति वार्ड-07 गलू से ओम प्रकाश 397 मत प्राप्त कर विजयी हुए, जबकि यादव को 306, देवेंद्र कुमार को 215, योगराज को 91 और हरिंदर कुमार को 34 मत पड़े तो वहीं मतेहड़-20 वार्ड से तेज सिंह 775 मत हासिल कर विजेता रहे जबकि कैलाश को 497, शेर सिंह राणा को 422, गीता देवी को 161 तथा केहर सिंह को 112 मत पड़े. ढेलू-08 वार्ड से जोगिन्द्र पाल 694 मत प्राप्त कर विजयी रहे. इसी वार्ड से मोनू को 448, प्रवीण कुमार को 411, नागणू को 402 तथा सुनील कुमार को 385 मत मिले.
- पंचायत समिति वार्ड-16 के परिणाम
पंचायत समिति वार्ड-16 कथौण से संजीव कुमार 878 मत प्राप्त कर विजेता रहे जबकि संजीव कुमार को 677, तारावती को 454 और रणजीत सिंह को 217 मत मिले. समिति वार्ड-09 टिकरू से कुसुमलता 1577 मत प्राप्त कर विजेता रहीं, जबकि वंदना कुमारी को 776 तथा हेम लता को 461 मत पड़े. समिति वार्ड एक बदेहड़ से चंपा देवी 820 मत प्राप्त कर विजयी रहीं. इसी वार्ड से नीलम को 765, सकीना देवी को 526 और अमरावती को 399 मत हासिल हुए. वार्ड-17 दलेड से संजीव कुमार 709 मत हासिल कर विजेता रहे जबकि भीम सिंह को 329, अंजु देवी को 318, राजेन्द्र कुमार को 283 और अजीत सिंह को 148 मत मिले. समिति वार्ड-19 पीहड़-बेहड़लू से मधु 1121 मत हासिल कर विजयी रहीं. सीमा देवी को 795 तथा सरोज कुमारी को 644 मत हासिल हुए.
19:25 January 22
पंचायत प्रधान चुनाव में गोपालपुर में सरकाघाट मंडल अध्यक्ष की हार
सरकाघाट में भाजपा को करारा झटका लगा है. गोपालपुर विकास खंड में सरकाघाट भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रधान का चुनाव हार गए हैं. सरकाघाट की भाजपा मंडल अध्यक्ष निशा ठाकुर ने यह चुनाव नव गठित पंचायत गूम्हू आमला गलू से लड़ा था. इस चुनाव में वह 102 मतों के अंतर से हार गई. निशा ठाकुर को विधायक कर्नल इंद्र सिंह का खासमखास माना जाता है और विधायक ने निशा ठाकुर को विजयी बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन निशा ठाकुर को इस चुनाव में कुल 872 मतों में से कुल 156 मत पड़े, जबकि विजयी उम्मीदवार मीना देवी को 258 मत पड़े.
अन्य उम्मीदवारों में उर्मिला देवी को 138, निशा देवी प्रथम को 140, श्यामा देवी को 98 और सरोज को 70 मत पड़े. इस प्रकार गुह्मू पंचायत चुनाव में मीना देवी विजयी घोषित की गई. वहीं, दूसरी ओर मीना देवी को ये चुनाव को जीतना असान नहीं था, लेकिन अब उनकी इस सीट पर विजय को काफी बड़ी जीत माना जा रहा है.
बता दें कि कुछ समय पहले ही सरकाघाट भाजपा मंडल का गठन किया गया था, जिसमें निशा ठाकुर को मंडल अध्यक्ष चुना गया था. इस चुनाव को हार जाने से सरकाघाट में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. वहीं, पंचायत चुनाव में कांग्रेस अधिकतर पंचायतों में कांग्रेस समर्थित प्रधान जीतने का दावा कर रही है. निशा ठाकुर इससे पहले बीडीसी की चेयरमैन भी रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:हिमाचल की इस दुकान में मिलते हैं 22 प्रकार के समोसे, आइसक्रीम समोसा बनाने की तैयारी
18:34 January 22
ठियोग के तीन वार्डों में कल फिर होगा मतदान चुनाव आयोग का फैसला
ठियोग के जैस पंचायत में गुरुवार को संपन्न हुए चुनावों के बाद पंचायत के ग्रामीण खंड विकास कार्यालय तक पहुंच गए और पंचायत में हुई गड़बड़ी को लेकर खंड विकास अधिकारी को सूचित किया और चुनावों में उनकी गोपनीयता को भंग करने का आरोप लगाए.
मतदाताओं के मतों की गोपनीयता हुई भंग
जानकारी के अनुसार पंचायत में हुए मतदान के दौरान पोलिंग पार्टी ने मतपत्रों पर मतदाताओं के नाम लिख दिए गए जिसके चलते मतदाताओं के मतों की गोपनीयता भंग हुई है. मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल ने शुक्रवार को होने वाली जिला परिषद और पंचायत समिति की मतगणना को रोकने के आदेश जारी कर दिए. पूरे प्रकरण को लेकर एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल ने चुनाव आयोग को इसकी सूचना दी.
इन वार्डों में दोबारा होंगे पंचायत समिति के चुनाव
एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल ने कहा कि इस पूरे प्रकरण का असर जिला परिषद घोडना, जिला परिषद देवरीघाट और उनसे संबंधित पंचायत समिति वार्डों पर है. उन्होंने कहा कि इसके चलते जिला परिषद केलवी वार्ड भी कहीं ना कहीं अछूता नहीं रहा है और यहां की भी भराना और भाज पंचायत के प्रभावित होने का अनुमान है. अब चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद 3 वार्डों में दोबारा से जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव होंगे.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने पर कुलदीप राठौर भड़के, बीजेपी पर लगाए ये आरोप
16:31 January 22
पंचायत समिति आनी का चौथा परिणाम
पंचायत समिति आनी का चौथा परिणाम
वार्ड 7 : पलेही
नवनीत 1178 ( विजेता )
नीत लाल 1040
राजेश 667
नोटा 6
- खणी बटाला
सुषमा सिंह 2028 विजयी
आशा देवी 708
- डींगिधार
आशा ठाकुर 1105
सुजीता 710
वन्दना 580
भोरंज:
- बीडीसी वार्ड नंबर 10
कडोहता से
कमलेश कुमार
- बीडीसी वार्ड नंबर 11
जाहू से
प्रेम लाल पुत्र तुलसी राम विजयी
ये भी पढ़ें:दशाल गांव पहुंचे सीएम जयराम, पूर्व विधायक चंद्रसेन ठाकुर के परिजनों से की मुलाकात
16:16 January 22
समीरपुर बीडीसी वार्ड संख्या पांच से विजयी अनिता गाथानिया समर्थकों सहित पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से आशीर्वाद लिया.
हमीरपुर पंचायत समिति से बीडीसी विजेताओं के नाम कुछ इस प्रकार है....
- वार्ड नम्बर 1 सेर बलोनी से सतीश कंबल.
- वार्ड नंबर 2 ब्रहलडी से नीतू रानी.
- वार्ड नंबर 3 फरनोल से अंकुश.
- वार्ड नंबर 4 नारा से हरीश कुमार.
- वार्ड नंबर 5 जंगलरोपा से सुनीता देवी.
- वार्ड नंबर 6 ददूही से संजीव कुमार.
- वार्ड नंबर 7 बजुरी से रेखा कुमारी.
- वार्ड नंबर 8 नेरी से मीणा कुमारी.
- वार्ड नंबर 9 मझोग सुल्तानी से मधु देवी.
- वार्ड नंबर 10 कुठेडा से नीलम कुमारी.
- वार्ड नंबर 11 ख्याह से प्रकाश चन्द.
- वार्ड नंबर 12 बस्सी झनियारा से संजीव कुमार.
- वार्ड नंबर 13 अणु से कांता देवी.
- वार्ड नंबर 14 बल्ह से सुमन लता.
- वार्ड नंबर 15 दरोगन पत्ती से राजीव कुमार.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने पर कुलदीप राठौर भड़के, बीजेपी पर लगाए ये आरोप
15:13 January 22
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के शर्ली मानपुर वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस समर्थित गुद्दी मानपुर निवासी श्यामा देवी बीडीसी मेंबर 513 वोटों से विजयी.
भरमौर विकास खंड की न्याग्रां-गोडा-बजोल बीडीसी सीट से लता देवी विजयी.
12:41 January 22
ठियोग में नतीजों पर लगी रोक
ठियोग में बीडीसी और जिला परिषद के नतीजों पर रोक. बेल्ट पेपर पर मतदाताओं के नाम लिखने पर हुई शिकायत चुनाव आयोग पहुंची.
12:22 January 22
जिला मंडी से पंचायत समिति के परिणाम
- लागधार वार्ड से विमला देवी बनीं विजेता
- कोट वार्ड से यशोदा देवी बनीं विजेता
विकास खंड गोपालपुर पंचायत समिति विजेताओ की सूची
- चौरी से अंजना कुमारी
- थौना से अंजना कुमारी
- भद्रवाड से विनित कुमार
- गैहरा से रिता देवी
- जमनी से अभिषेक कुमार
- गाहर से गीता देवी
- पटडीघाट से राजेश कुमार
- धनालग से कर्मसिंह
ये भी पढ़ें:बसंतपुर पंचायत चुनाव में 2 प्रधान पद प्रत्याशियों को दे दिए गए विजयी पत्र, जांच के आदेश जारी
12:17 January 22
हमीरपुर बीडीसी के नतीजे
- पंचायत समिति हमीरपुर के वार्ड नंबर 7 बजुरी से रेखा देवी 711 मत ले कर विजयी
- सुजानपुर के डेरा वार्ड से बीडीसी सदस्य बिमला रांगडा ने जीत की उन्हें 722 वोट, रीना देवी को 437, चन्द्र लेखा को 343 मत पड़े.
- सुजानपुर के डेरा वार्ड से बीडीसी सदस्य बिमला रांगडा जीत की हासिल. उन्हें पड़े हैं 722 मत, रीना देवी को 437, चन्द्र लेखा को 343 मत पड़े है.
- भोरंज में बीडीसी बार्ड नंबर 1 अमरोह हनो से राजेन्द्र सिंह.
- बीडीसी बार्ड नंबर 2 कक्ड़ भुक्कड़ से अंजू कुमारी.
- बीडीसी बार्ड नंबर 3 पपलाह से अनिता शर्मा.
- बीडीसी बार्ड नंबर 4 धमरोल से रेशमू देवी विजयी.
- बीडीसी बार्ड नंबर 5 धिरड़ से सरिता कुमारी विजयी.
- बीडीसी बार्ड नंबर 7 मन्वी से रीता देवी.
12:08 January 22
बिलासपुर के बरमाणा बीडीसी वार्ड से सीता देवी विजयी
बिलासपुर के बरमाणा बीडीसी वार्ड से सीता देवी विजयी
12:05 January 22
सिरमौर से बीडीसी नतीजे
- नाहन के नेहर सवार बीडीसी वार्ड से अनिता शर्मा हुईं विजयी. कुल वोट पड़े 1212
- नाहन के वासनी बीडीसी वार्ड से राकेश कुमार हुए विजयी. कुल वोट पड़े 704
- नाहन के मानगढ़ बीडीसी वार्ड से अमरा देवी हुई विजयी. कुल वोट पड़े 985
- शिलाई के झकांडो वार्ड से नीमा देवी हुई विजयी. 1160 मत मिले
- बजगा वार्ड से ममता देवी विजयी. कुल मत मिले 806
- पांवटा साहिब के दुगाना वार्ड से नीता देवी विजयी. मिले 2265 वोट
- ददाहू वार्ड से रमन कुमार विजयी. मिले 1799 वोट
11:27 January 22
हमीरपुर से ग्राउंड रिपोर्ट
09:45 January 22
सोलन में भी मतगणना जारी
सोलन जिला के विकास खण्ड धर्मपुर के तहत बीडीसी व जिला परिषद की मतगणना शुरू, बीडीसी की 23 वार्ड व जिला परिषद के 03 वार्डों को हुआ था चुनाव
09:45 January 22
कांगड़ा के 15 ब्लॉकों में चल रही मतगणा
जिला कांगड़ा में 54 जिला परिषद व 359 बीडीसी सदस्यों के लिए मतगणना सुबह नौ बजे शुरू हो गई है. मतगणना कांगड़ा के सभी 15 ब्लॉकों के तहत निर्धारित स्थानों में चल रही है. जिला परिषद की 54 सीटों के लिए 306 उम्मीदवार मैदान में हैं.
09:45 January 22
नालागढ़ में मतगणना जारी
विकास खंड नालागढ़ में जिला परिषद BDC सदस्यों की मतगणना नालागढ़ कॉलेज में हुई शुरू. पहले BDC सदस्यों की होगी मतगणना. विकास खंड नालागड़ में बीडीसी के 40 वार्डों और जिला परिषद सदस्य के 7 वार्डों लिए मतदान हुआ था
09:38 January 22
बिलासपुर में मतगणना जारी
बिलासपुर में 14 सदस्यीय जिला परिषद के केवल एक वार्ड में भाजपा व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों में सीधी टक्कर है. जबकि चार वार्डों में तिकोना और दो वार्डों में बहुकोणीय मुकाबला होगा. जिला परिषद के लिए कुल 68 प्रत्याशी मैदान में हैं.
08:20 January 22
जिला परिषद और बीडीसी के लिए 17,19 और 21 जनवरी को पंचायत सदस्यों के चुनाव हुए थे.
आज प्रदेश भर के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के नतीज आएंगे. प्रदेश भर में मतगणना शुरू हो चुकी है. जिला परिषद और बीडीसी के लिए 17,19 और 21 जनवरी को पंचायत सदस्यों के चुनाव हुए थे.