ठियोग: बीजेपी मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष अमित ठाकुर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर युवा मोर्चा को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. इस सिलसिले में अमित ठाकुर ने ठियोग कुमासैन युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. इस दौरान महासू के युवा अध्यक्ष और ठियोग के अध्यक्ष ने अमित ठाकुर का स्वागत किया. वहीं, बैठक में ठियोग ओर कुमासैन के पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
इस दौरान युवा मोर्चा के काम के बारे में चर्चा की गई. बैठक के दौरान युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को सरकार की नीतियों के साथ मिलकर प्रदेश में विकास करना होगी और प्रत्येक कार्यकर्ता को पार्टी की मजबूती के लिए भी काम करना होगा.