शिमला: बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा के संसद में नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने वाले बयान पर गुरुवार को युवा कांग्रेस ने शिमला में प्रदर्शन किया. कांग्रेस देशभर में साध्वी के बयान पर आपत्ति जाहिर कर रही है. हिमाचल में भी साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. शिमला में युवा कांग्रेस ने इसको लेकर धरना प्रदर्शन किया और साध्वी प्रज्ञा का पुतला भी जलाया.
साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ सड़कों पर उतरी युवा कांग्रेस, शिमला में जलाया गया BJP सांसद का पुतला - बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा
साध्वी प्रज्ञा के संसद में नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने वाले बयान पर गुरुवार को युवा कांग्रेस ने शिमला में प्रदर्शन किया. कांग्रेस देशभर में साध्वी के बयान पर आपत्ति जाहिर कर रही है.
युवा कांग्रेस ने पीएम मोदी से साध्वी प्रज्ञा को संसद सदस्यता से बर्खास्त करने की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर बीजेपी ने उनकी मांग नहीं मानी तो वो उग्र प्रदर्शन करेंगे. हिमाचल युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा लोकतंत्र के मंदिर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त कह रही है. इससे उनकी मानसिकता साफ जाहिर होती है.
इससे पहले भी साध्वी प्रज्ञा इस तरह के बयान दे चुकी हैं. बता दें कि बुधवार को लोकसभा में एसपीजी बिल पर चर्चा के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा था. इस पर हंगामा मचने के बाद लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला को उन्हें सदन की कार्यवाही से निकालना पड़ा था. हालांकि इसके बावजूद कांग्रेस ने लोकसभा में गुरुवार को साध्वी के बयान के बाद जमकर हंगामा किया.फिलहाल मोदी सरकार ने उन्हें रक्षा मंत्रालय की कमेटी से हटाने का निर्णय लिया है.