हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

युकां चुनाव में निगम भंडारी आगे, अब टॉप थ्री की दिल्ली में होगी 'परीक्षा'

हिमाचल युवा कांग्रेस के चुनाव परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए हैं. युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष पद के लिए टॉप थ्री में सबसे अधिक वोट जिला किन्नौर से संबंध रखने वाले निगम भड़ारी ने लिए हैं, जबकि मंडी से यदोपति ठाकुर दूसरे और तीसरे स्थान पर जिला कांगड़ा से अमित पठानिया रहे हैं. अब उक्त तीनों के दिल्ली में साक्षात्कार होंगे, जिसके बाद विधिवत घोषणा कर दी जाएगी.

By

Published : Oct 30, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 7:14 PM IST

Nigam Bhandari
Nigam Bhandari

शिमला: हिमाचल युवा कांग्रेस के चुनाव परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए हैं. युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष पद के लिए टॉप थ्री में सबसे अधिक वोट जिला किन्नौर से संबंध रखने वाले निगम भड़ारी ने लिए हैं, जबकि मंडी से यदोपति ठाकुर दूसरे और तीसरे स्थान पर जिला कांगड़ा से अमित पठानिया रहे हैं.

ऐसे में अब उक्त तीनों के दिल्ली में साक्षात्कार होंगे, जिसके बाद विधिवत घोषणा कर दी जाएगी. इसके साथ ही जिला और विधानसभा कार्यकारणी की भी घोषणा कर दी गई है. कुछ कारणों से जिला हमीरपुर सहित कुछ विधानसभा क्षेत्रों के परिणामों को होल्ड किया गया है.

हिमाचल प्रदेश कार्यकारणी के लिए 1,16,225 वोट पड़े, जबकि 540 ने अपने मतों को प्रयोग नहीं किया. इनमें निगम भंडारी ने सबसे अधिक 40,010 वोट हासिल किए. दूसरे नंबर पर पूर्व यदुपति ठाकुर रहे, उन्हें 37,375 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर अमित पठानिया को 5,998 वोट मिले हैं.

हिमाचल प्रदेश चुनाव अधिकारी मुशर्रफ अली ने बताया कि युकां प्रदेश कार्यकारिणी, जिला और विधानसभा क्षेत्र कार्यकारिणी के नतीजे घोषित कर अखिल भारतीय युवा कांग्रेस की साइट में डाल दिए हैं. अब नतीजों के बाद प्रदेश अध्यक्ष के लिए टॉप थ्री में रहे चेहरों को साक्षात्कार होंगे और जल्द ही युकां प्रदेशाध्यक्ष की विधिवत घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि एक शिकायत की जांच चल रही है जिसके चलते जिला हमीरपुर के परिणाम होल्ड कर दिए गए हैं.

ये चुने गए जिलाध्यक्ष

2533 वोटों के साथ प्राप्त कर आशीष ठाकुर जिला बिलासपुर युकां अध्यक्ष चुने गए हैं. इसी तरह एस सिंह पठानिया 4837 वोट के साथ जिला चंबा युकां के अध्यक्ष बने हैं. प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के युकां अध्यक्ष पंकज कुमार बने हैं. उन्हे सभी जिलाध्यक्षों में सबसे अधिक 10574 पड़े. बीर सिंह ठाकुर जिला कुल्लू युकां के अध्यक्ष बने है. उन्होंने 5393 वोट प्राप्त किए हैं.

वहीं, अजीत जिला लाहौल-स्पीति के अध्यक्ष बने हैं. उनहोंने 491 मत हासिल किए. तरण ठाकुर 7370 वोट के साथ जिला मंडी युकां के अध्यक्ष बने हैं. अंकुश कुमार 1310 वोट के साथ शिमला सिटी युकां के अध्यक्ष बने हैं. कुल 2539 वोट थे, जिसमें से 37 ने वोट नहीं डाले.

शिमला ग्रामीण युकां के अध्यक्ष रावेंद्र सिंह बने हैं, उन्हें 4112 वोट पड़े. वीरेंद्र कुमार 3802 वोट के साथ जिला सिरमौर के अध्यक्ष बने हैं. अमित ठाकुर 6249 वोट के साथ जिला सोलन युकां के अध्यक्ष बने हैं. 2468 वोट के साथ राघव ठाकुर जिला ऊना के अध्यक्ष चुने गए हैं.

प्रदेश कार्यकारणी में ये शामिल

युकां की अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को छोड़ शेष कार्यकारणी का गठन कर लिया गया है. इसके तहत होत्तम राम, नीलम कौंडल, रजनीश मैहता, गोल्डी, अखिल शर्मा, गोविंद शर्मा, सुंक्रात भाटिया, आभा नेगी,अब्दुल, जितेंद्र धिमान, सुरजीत कुमार भरमौरी, अरुणा महाजन, प्रेम डोगरा,अलोब चौहान, अनु कुमारी, इशान, रितिका ठाकुर, रवि सिंह, अंकुश ठाकुर, राहल चौहान, ज्योति, कांता, लक्की दीक्षा, अनिता देवी और प्रीति को महासचिव नियुक्त किया गया है.

पढ़ें:पर्यटकों के लिए खुशखबरी: किन्नौर में 1 नवंबर से खुलेंगे होटल, एसोसिएशन ने की ये अपील

Last Updated : Oct 30, 2020, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details