शिमलाः विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में खिताब को जीतकर इतिहास रचने उतरेगी. भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी के पहले संस्करण के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम का सामना करेगी जिसने हाल ही में इंग्लैंड को उसके घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था.
मैच को लेकर उत्साहित शिमला के युवा
वहीं, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को लेकर राजधानी शिमला के युवा भी बेहद उत्साहित हैं. शिमला के युवाओं ने कहा कि कोरोना के चलते आईपीएल को बंद कर दिया गया. मनोरंजन का साधन छूट गया, लेकिन हमें बेहद खुशी है कि आज से पांच दिवसीय टेस्ट मैच की शुरूआत हो रही है. युवाओं का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड को पराजित कर वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप अपने नाम करेगी.