शिमला: राजधानी दिल्ली में 10वीं भारतीय छात्र संसद कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है. विज्ञान भवन नई दिल्ली में 20 से 23 फरवरी, 2020 तक आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिरकत की. इस दौरान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ज्ञान का मार्ग प्रशस्त होता है. शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने कहा कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य अच्छा नागरिक बनना और व्यावसायिक एवं व्यक्तिगत जीवन में सफलता अर्जित करना है.
सुरेश भारद्वाज ने कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सोशल मीडिया और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के करण संबंधी विषय पर अपने संबोधन में कहा कि सोशल मीडिया के कनेक्टिविटी व सुगम पहुंच जैसे कई लाभ हैं, लेकिन इसका उपयोग करते हुए कुछ सावधानियां रखना भी आवश्यक है.