शिमलाःहिमाचल कांग्रेस के युवा नेता गोकुल बुटेल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस आलाकमान ने गोकुल को असम विधानसभा चुनावों के लिए एआईसीसी समन्वयक नियुक्त किया है. वह असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कंट्रोल रूम का जिम्मा संभालेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आईटी सलाहकार भी रह चुके हैं गोकुल बुटेल
इससे संबंधित नियुक्ति पत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह ने जारी किया है. गोकुल बुटेल पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आईटी सलाहकार का कार्यभार भी संभाल चुके हैं. अब उन्हें असम चुनावों में अहम जिम्मेदारी दी गई है.