शिमला: राजधानी के सील्ड माल रोड पर किसी भी वाहन को आने जाने की अनुमति नहीं, लेकिन एम्बुलेंस मरीज को लेकर जा सकती है. इसके अलावा सीएम और राज्यपाल की गाड़ी स्कैंडल पॉइंट (scandal point) पर से जा सकती है. अन्य गाड़ी के आने पर भारी चालानी कार्रवाई की जाती है.
शिमला माल रोड पर स्कूटी लेकर घुसा युवक, काटा गया इतने का चालान - Scooty
राजधानी शिमला के सील्ड माल रोड पर एक युवक स्कूटी लेकर घुस गया. ट्रैफिक पुलिस ने युवक को पकड़कर 1500 रुपए का चालान काटा. यहां वाहनों की आवाजाही पर रोक रहती है.
एक युवक स्कूटी लेकर स्कैंडल पॉइंट पर पहुंच गया. पुलिस ने उसे रोक कर सीटीओ ट्रैफिक पुलिस के हवाले किया. जानकारी के अनुसार उसका 1500 रुपए का चालान काटा गया. एसपी मोहित चावला(SP Mohit Chawla) ने बताया स्कूटी (Scooty) नंबर एचआर 10 एके 5764 पर सवार युवक का चालान काटा गया. चालक ने बताया कि गलती से वहां गया. उसे इस बात की जानकार नहीं थी कि यहां वाहनों की आवाजाही नहीं होती.
ये भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट का फैसला: 16 अगस्त से शुरू होंगे कॉलेजों में दाखिले, 2 से 13 अगस्त तक हिमाचल विस का सत्र