हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, SDM के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

युवा कांग्रेस रामपुर ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के पीपीई किट एवं को कोरोना संबंधित स्वास्थ्य उपकरणों खरीद में घोटाले को लेकर न्यायिक जांच और नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है. धरना प्रदर्शन के बाद युवा कांग्रेस ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

By

Published : Jun 15, 2020, 3:08 PM IST

Youth Congress
राज्यपाल को ज्ञापन

रामपुर:युवा कांग्रेस रामपुर ने आज हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के पीपीई किट एवं को कोरोना संबंधित स्वास्थ्य उपकरणों खरीद में घोटाले को लेकर न्यायिक जांच और नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है. इसको लेकर युवा कांग्रेस रामपुर ने आज एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने थालियां बजाई और नारे लगाकर धरना प्रदर्शन किया. 15 से 20 युवा कांग्रेस कार्यकर्ता इस धरने में मौजूद रहे. धरना प्रदर्शन के बाद युवा कांग्रेस ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान इस प्रकार के घोटाले की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है और प्रदेश सरकार के भीतर फैले भ्रष्टाचार को उजागर करती है, जो प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करती है.

वीडियो.

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस मांग करती है कि इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच प्रदेश के किसी भी वर्तमान न्यायाधीश के अधीन हो और पूरे मामले की जांच निष्पक्ष हो. उन्होंने मांग की है कि जनता का सरकार के ऊपर से विश्वास उठ चुका है, जिसके चलते इस घोटाले से खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हिमाचल युवा कांग्रेस विधानसभा स्तर पर इस तरह के प्रदर्शन कर रही है.

बता दें कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में पीपीई कीट की खरीद दौरान स्वास्थ्य निदेशक का आडियो वायरल हुआ था. इसमें लेन देन को लेकर हेरा फेरी की गई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य निदेशक को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. बाद में स्वास्थ्य निदेशक को भी रिहा कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें:बागवानों को सेब सीजन में नहीं होगी परेशानी, नेपाली मजदूरों को लाने का प्रयास जारी: सैजल

ABOUT THE AUTHOR

...view details