हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजीव गांधी पुण्यतिथि पर दान करेगी युवा कांग्रेस, PM मोदी को भेजेगी ज्ञापन - युवा कांग्रेस करेगी दान

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस न्याय योजना के तहत शिमला में लोगों की मदद करेगी. इस दौरान मोदी सरकार को देश के जरूरतमंदों को छह महीने की सहायता देने के लिए ज्ञापन भी भेजा जाएगा.

Youth Congress will donate
मनीष ठाकुर, अध्यक्ष, युवा कांग्रेस

By

Published : May 20, 2020, 8:38 PM IST

शिमला: 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस गरीब और जरूरतमंदों की मदद करेगी. न्याय योजना के तहत युवा कांग्रेस हर विधानसभा क्षेत्र में 29 लोगों को 200 रुपये की मदद करेगी और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी भेजेगी. युवा कांग्रेस गुरुवार को शिमला कांग्रेस कार्यालय से शहरी विधानसभा की 29 परिवारों की महिलाओं को एक दिन का न्याय देगी.

युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने सत्ता में आने पर न्याय योजना के तहत 6000 रुपए देने का वादा किया था लेकिन कांग्रेस सत्ता में नहीं आ पाई है और यदि कांग्रेस् सत्ता में आती तो इस संकट की घड़ी में ये योजना लोगों के लिए वरदान साबित होती. युवा कांग्रेस राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को एक दिन का न्याय देगी और हर विधानसभा क्षेत्र में 29 महिलाओं की मदद करेगी.

वीडियो.

मनीष ठाकुर ने कहा कि महिलाओं से एक मांगपत्र लिया जाएगा, जिसमें इस संकट की घड़ी में इस तरह की योजना शुरू करने की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस योजना का नाम कुछ भी रखे, लेकिन सड़कों पर भूखे-प्यासे और नंगे पांव चल रहे मजदूरों को जल्द से जल्द दें. युवा कांग्रेस एक दिन का न्याय देगी और मोदी सरकार को देश के जरूरतमंद लोगों को छह महीने का न्याय देना चाहिए.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने न्याय योजना शुरू करने का वादा किया था, लेकिन कांग्रेस सत्ता में नहीं आ पाई, जिसके चलते युवा कांग्रेस देश भर में एक दिन का न्याय अभियान करेगी, जिसके तहत जरूरतमंदों की मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ें:चक्रवात अम्फान : बचाव के लिए कौन से दिशानिर्देशों का पालन है जरूरी, यहां जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details