हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

18 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी युकां, बढ़ती मंहगाई को लेकर बोलेगी हल्ला

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस 18 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी. युवा कांग्रेस बढ़ती मंहगाई और रोजगार की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी. युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ रही है.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 15, 2021, 3:16 PM IST

शिमला:बेरोजगारी और महंगाई को लेकर 18 मार्च को युवा कांग्रेस चौड़ा मैदान में महारैली करने जा रही है. इस रैली में प्रदेश भर से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. रैली के बाद विधानसभा का घेराव करने का युवा कांग्रेस ने एलान किया है. रैली में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बीवी, राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लवर, प्रदेश प्रभारी अमनप्रीत सिंह लाली के साथ ही प्रदेश भर से पदाधिकारी और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलेगी.

युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ बीजेपी सरकार

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी का कहना है कि प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा हर साल बढ़ रहा है लेकिन प्रदेश की बीजेपी सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल हो चुकी है. बजट में भी मुख्यमंत्री ने केवल मात्र 30,000 युवाओं को रोजगार देने की बात कही है लेकिन यह केवल घोषणा मात्र है.

वीडियो रिपोर्ट

मंहगाई कम और रोजगार देन की मांग करेगी युकां

भंडारी ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम हर रोज बढ़ रहे हैं. महंगाई से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. सरकार की इन नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस 18 मार्च को विधानसभा का घेराव करने जा रही है जिसमें प्रदेश भर से युवा शामिल होंगे और सरकार से मंहगाई कम करने और रोजगार देने की मांग करेंगे.

ये भी पढ़ें:मंडी शिवरात्रि में 'री लिव दी पास्ट' प्रदर्शनी का आयोजन, पहाड़ी जीवन शैली प्रदर्शन बनी आकर्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details