हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सांसद रामस्वरूप के निधन के चलते युवा कांग्रेस ने स्थगित किया घेराव, जल्द की जाएगी नई तिथि तय - shimla latest news

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के चलते युवा कांग्रेस ने 18 मार्च को शिमला विधानसभा का घेराव स्थगित कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुःखद खबर है और युवा कांग्रेस परिवार इस शोक की घड़ी में रामस्वरूप के परिवारजनों के साथ है और भगवान से प्राथना करते है की इस दुःखद घड़ी में परिवार को शक्ति दे और रामस्वरूप जी की आत्मा को शांति प्रदान करे.

youth congress shimla
फोटो

By

Published : Mar 17, 2021, 5:48 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के चलते युवा कांग्रेस ने 18 मार्च को शिमला विधानसभा का घेराव स्थगित कर दिया है और अब जल्द ही आगामी तिथि तह की जाएगी.

विधानसभा घेराव की जल्द की जाएगी नई तिथि तय

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि यह बहुत दुःखद खबर है और युवा कांग्रेस परिवार इस शोक की घड़ी में रामस्वरूप के परिवारजनों के साथ है और भगवान से प्राथना करते है की इस दुःखद घड़ी में परिवार को शक्ति दे और रामस्वरूप जी की आत्मा को शांति प्रदान करे.

उन्होंने कहा कि 18 मार्च को विधानसभा का सरकार विरोधी नीतियों को लेकर घेराव रखा था, जिसकी सारी तैयारी कर ली थी लेकिन वरिष्ठ नेताओं से बात की गई तो उन्होंने अभी इस घेराव को स्थगित करने का सुझाव दिया, जिसके चलते विधानसभा घेराव स्थगित कर दिया गया है और जल्द ही नई तिथि तय की जाएगी.

बता दे महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस की ओर से 18 मार्च को विधानसभा घेराव का ऐलान किया था और इस इसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह प्रभारी और प्रदेश भर से कांग्रेस के कार्यकर्ता पहने थे, लेकिन सांसद के निधन के चलते युवा कांग्रेस ने फिलहाल अपने इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.

पढ़ेंःदिल्ली में मंडी के सांसद रामस्‍वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details