हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला: छात्रों को प्रमोट करने के लिए युवा कांग्रेस ने डीसी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

राजधानी शिमला में शिमला शहरी और ग्रामीण युवा कांग्रेस द्वारा उपायुक्त आदित्य नेगी को ज्ञापन दिया गया. जिसमें प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने और छात्रों को जल्द वैक्सीन लगाने के अलावा जिन छात्रों के परिजनों को कोरोना से मौत हुई है उन छात्रों की एक वर्ष की फीस माफ करने की मांग की गई है.

Youth Congress shimla news, युवा कांग्रेस शिमला न्यूज
फोटो.

By

Published : Jun 21, 2021, 3:20 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 3:26 PM IST

शिमला:कोरोना संक्रमण के चलते कॉलेज के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने को लेकर प्रदेश भर में युवा कांग्रेस ने जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा.

राजधानी शिमला में शिमला शहरी और ग्रामीण युवा कांग्रेस द्वारा उपायुक्त आदित्य नेगी को ज्ञापन दिया गया. जिसमें प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने और छात्रों को जल्द वैक्सीन लगाने के अलावा जिन छात्रों के परिजनों को कोरोना से मौत हुई है उन छात्रों की एक वर्ष की फीस माफ करने की मांग की गई है.

सरकार लाखों छात्रों की जान जोखिम में डाल रही है

शिमला ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष उपेंद्र शर्मा ने कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी थमा नहीं है और टीकाकरण का कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में सरकार ने जुलाई में परीक्षा करवाने का फैसला सही नहीं है. इससे सरकार लाखों छात्रों की जान जोखिम में डाल रही है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में युवा कांग्रेस ने आज डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपे हैं. जिसमें सरकार से कॉलेजों में परीक्षा न करवा कर सीधे छात्रों को प्रमोट करने और छात्रों को वैक्सीन लगाने के साथ ही इन कोरोना संक्रमण से जिन छात्रों के परिजनों की मौत हुई है. उन छात्रों की फीस माफ करने की मांग की गई है.

ऑनलाइन कक्षाएं भी नेटवर्क न होने से नहीं हो पाई हैं

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि कोरोना काल में छात्रों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है. ऑनलाइन कक्षाएं भी नेटवर्क न होने से नहीं हो पाई हैं. ऐसे में सरकार परीक्षा करवाने का फैसला लेना सही नहीं है.

ये भी पढ़ें-Man Vs Wild: घर में घुसे बागी तेंदुए ने किया हमला, युवक ने बाथरुम में किया बंद

Last Updated : Jun 21, 2021, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details