शिमला:कोरोना संक्रमण के चलते कॉलेज के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने को लेकर प्रदेश भर में युवा कांग्रेस ने जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा.
राजधानी शिमला में शिमला शहरी और ग्रामीण युवा कांग्रेस द्वारा उपायुक्त आदित्य नेगी को ज्ञापन दिया गया. जिसमें प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने और छात्रों को जल्द वैक्सीन लगाने के अलावा जिन छात्रों के परिजनों को कोरोना से मौत हुई है उन छात्रों की एक वर्ष की फीस माफ करने की मांग की गई है.
सरकार लाखों छात्रों की जान जोखिम में डाल रही है
शिमला ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष उपेंद्र शर्मा ने कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी थमा नहीं है और टीकाकरण का कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में सरकार ने जुलाई में परीक्षा करवाने का फैसला सही नहीं है. इससे सरकार लाखों छात्रों की जान जोखिम में डाल रही है.