रामपुर: लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों की गोलीबारी में भारत के 20 जवान शहीद होने से पूरे देश में गुस्सा फूट पड़ा है. रामपुर बुशहर में भी युवा कांग्रेस की ओर से चीनी राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.
इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा और मोमबत्ती जलाकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी. युवा कांग्रेस ने इस कार्यक्रम का आयोजन राजदरबार में किया था. श्रद्धाजंलि सभा के बाद सभी ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प भी लिया. इस दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बताया कि युवा कांग्रेस ने आज शहीदों को श्रद्धांजलि दी और चीनी सामान का कड़ा विरोध किया.