हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

युवा कांग्रेस रामपुर ने लद्दाख में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, चीन की खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की मांग - rampur latest news

रामपुर बुशहर में भी युवा कांग्रेस की ओर से चीनी राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धाजंलि सभा के बाद सभी ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प भी लिया और केन्द्र सरकार से चीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की.

Youth Congress Rampur, युवा कांग्रेस रामपुर
फोटो.

By

Published : Jun 18, 2020, 8:21 PM IST

रामपुर: लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों की गोलीबारी में भारत के 20 जवान शहीद होने से पूरे देश में गुस्सा फूट पड़ा है. रामपुर बुशहर में भी युवा कांग्रेस की ओर से चीनी राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.

इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा और मोमबत्ती जलाकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी. युवा कांग्रेस ने इस कार्यक्रम का आयोजन राजदरबार में किया था. श्रद्धाजंलि सभा के बाद सभी ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प भी लिया. इस दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बताया कि युवा कांग्रेस ने आज शहीदों को श्रद्धांजलि दी और चीनी सामान का कड़ा विरोध किया.

वीडियो.

अश्वनी शर्मा ने केन्द्र सरकार से चीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की. अश्वनी ने बताया कि इस घटना से आज पूरा देश गुस्साया हुआ है. आज हर कोई इस घटना से परेशान है. ऐसे में चीन को सबक सीखाना जरूरी है, ताकि आने वाले समय में भी चीन हमारे सैनिकों को परेशान न करें. इस दौरान प्रदेश सचिव जौनी काएथ, मंडी लोकसभा उपाध्यक्ष अंकुर शर्मा, प्रवक्ता राहुल सोनी, उपाध्यक्ष सोनू भलुणी, महासचिव अशवनी शर्मा, सचिव निशांत शर्मा, हिमांशु, विजय व अन्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-शिमला में चीनी सामान को लगाई दुकानदारों ने आग, कहा: नहीं बेचेंगे मेड-इन-चाइना का सम्मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details