शिमला: प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन कर बीजेपी सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस दौरान डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन भी भेजा गया.
ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश में कोविड महामारी को देखते हुए जल्द से जल्द जल्दी ही स्टाफ नर्सों की भर्ती किए जाने की मांग की गई. इसके साथ ही पंचायत और ग्रामीण इलाकों में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने की मांग की गई.
ग्रामीण इलाकों में कोरोना की उपायुक्त जानकारी न होने के कारण भी बिगड़ता जा रहा माहौल
हिमाचल युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना की उपायुक्त जानकारी न होने के कारण भी माहौल बिगड़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनावों की घोषणा की जा चुकी है. ऐसे में पंचायत चुनाव से भी कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा है. निगम भंडारी ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति दयनीय है.