शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी पत्नी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर युवा कांग्रेस ने मंगलवार को पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर के खिलाफ शिमला में डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बिक्रम ठाकुर का पुतला जलाया गया. इस मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि विरोध करने का अधिकार हम सभी को हैं, परंतु विरोध की आड़ में अभद्र भाषा का उपयोग करना कहा तक उचित है. (Youth Congress protest in Shimla)
महिला कांग्रेस ने थाने में की शिकायत:प्रदेश महिला कांग्रेस ने भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर के खिलाफ न्यू शिमला स्थित महिला पुलिस थाने में एक शिकायत दी. इस शिकायत में भाजपा नेता के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर एक महिला को अपमानित करने व अभद्र भाषा बोलने के लिये कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. इसके बाद महिला कांग्रेस का यह प्रतिनिधिमंडल शिमला जिला उपायुक्त से भी उनके कार्यालय में मिला और इस संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल, शांता राजटा, शशि ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहीं. (Comment case on CM Sukhvinder Singh)
किन्नौर में भी प्रदर्शन:वहीं, जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ बाजार के मुख्य चौक पर किन्नौर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने रोष रैली निकाली. इस दौरान जसवां परागपुर विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर का पुतला फूंका, जिसके बाद युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने खिलाफ नरेबाजी कर विरोध जताया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. (Youth Congress protests in Kinnaur)
क्या है मामला?: शनिवार को जिला कांगड़ा की जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर की मौजूदगी में रक्कड़ और कोटला में एसडीएम कार्यालय बंद करने को लेकर प्रदर्शन हुआ. इस प्रदर्शन की अगुवाई स्थानीय विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर खुद कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, लेकिन तभी अचानक कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के साथ नारेबाजी शुरू कर दी. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, कांग्रेस ने भी इसका विरोध करना शुरू कर दिया. अब पूर्व उद्योग मंत्री और मौजूदा विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर ने मामले में स्पष्टीकरण दिया है.
ये भी पढ़ें:भाजपा MLA बिक्रम सिंह ठाकुर बोले: विवादित नारों की मैं घोर निंदा करता हूं