शिमला:कोरोना महामारी के दौर में हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले के मामले में हिमाचल युवा कांग्रेस ने हिमाचल सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है.
युवा कांग्रेस ने बुधवार को शिमला में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के बाहर धरना प्रदर्शन कर जयराम सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और भीख मांग कर सरकार के लिए चंदा इकट्ठा किया.
बात दें कि युवा कांग्रेस ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले के मामले में हस्तक्षेप करते हुए सीएम जयराम का इस्तीफा लें और जांच हाई कोर्ट के किसी भी सेवारत न्यायाधीश से करवाएं, जिससे कि इस मामले की सचाई जनता के सामने आ सके और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. युवा कांग्रेस ने कहा कि विजिलेंस की जांच पर कांग्रेस को भरोसा नहीं है.