हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कथित घोटाले के खिलाफ युकां का प्रदर्शन, भीख मांग कर सरकार के लिए इकट्ठा किया चंदा - सीएम जयराम

युवा कांग्रेस ने बुधवार को शिमला में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के बाहर धरना प्रदर्शन कर जयराम सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और भीख मांग कर सरकार के लिए चंदा इकट्ठा किया

youth congress protest shimla
युवा कांग्रेस ने हिमाचल सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 3, 2020, 10:16 PM IST

शिमला:कोरोना महामारी के दौर में हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले के मामले में हिमाचल युवा कांग्रेस ने हिमाचल सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है.

युवा कांग्रेस ने बुधवार को शिमला में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के बाहर धरना प्रदर्शन कर जयराम सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और भीख मांग कर सरकार के लिए चंदा इकट्ठा किया.

वीडियो

बात दें कि युवा कांग्रेस ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले के मामले में हस्तक्षेप करते हुए सीएम जयराम का इस्तीफा लें और जांच हाई कोर्ट के किसी भी सेवारत न्यायाधीश से करवाएं, जिससे कि इस मामले की सचाई जनता के सामने आ सके और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. युवा कांग्रेस ने कहा कि विजिलेंस की जांच पर कांग्रेस को भरोसा नहीं है.

युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार स्वास्थ्य विभाग घोटाले के मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. युवा कांग्रेस किसी भी कीमत पर इस मामले को नहीं दबने देगी.

युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि कोरोना के इस संकट में भी बीजेपी सरकार घोटाले कर रही है. घोटालों के खिलाफ जांच और मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर धरना दिया गया है और सरकार इस मामले को दबाती है, तो युवा कांग्रेस प्रदेश भर में मुख्यमंत्री के पुतले फूंकेगी और उग्र प्रदर्शन शुरू करेगी.

पढ़ें:जयराम ठाकुर बेस्ट परफॉर्मिंग मुख्यमंत्री घोषित, देश में 7वें सबसे लोकप्रिय CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details