कोटखाई/शिमला: देश में लगातार बढ़ रही तेल की कीमतों को लेकर लोगों में खासा रोष देखने को मिल रहा है. एक ओर लोग कोरोना महामारी से परेशान हैं. वहीं, दूसरी तरफ तेल की कीमतें बढ़ने से किराया में बढ़ोतरी की मांग भी उठने लगी है, जो लोगों को महंगाई के आंसू रुला देगी. तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष अब सरकार को घेरने में लगा है.
युवाकांग्रेस ने राष्ट्रीय सरकार के इस फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ब्लॉक युवा कांग्रेस जुब्बल के अध्यक्ष संदीप सेहटा की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने तहसील जुब्बल के खड़ापत्थर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया.
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष संदीप सेहटा ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी में जहां एक ओर जनता पहले ही महंगाई से प्रभावित थी. वहीं, दूसरी तरफ केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों की बढ़ोत्तरी कर जनता पर अतिरिक्त बोझ लाद दिया हैं.