शिमला:हिमाचल में आम लोगों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़े करते हुए युवा कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. युकां प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी की अध्यक्षता में ये प्रदर्शन हुआ. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन से रैली निकाल डीसी ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन किया.
इस मौके पर युकां ने डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से हिमाचल में कोरोना महामारी को देखते हुए जल्द से जल्द स्टाफ नर्सों की भर्ती किए जाने की मांग की गई. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने की मांग भी की गई.
दयनीय स्थिति में प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाएं
युकां अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सही जानकारी ना होने के कारण माहौल खराब होता जा रहा है. ऐसे में पंचायत चुनाव होने वाले हैं और इससे कोरोना संक्रमण का खतरना बढ़ने की और अधिक संभावना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं दयनीय स्थिति में हैं.