शिमला: हिमाचल स्वास्थ्य विभाग में घूसखोरी मामले में युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. युवा कांग्रेस ने स्वास्थ्य विभाग में हो रहे घोटालों की न्यायिक जांच के लिए कांग्रेस कार्यालय के बाहर मौन प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस्तीफे की मांग की.
युवा कांग्रेस का आरोप है कि इस संकट के दौर में भी बीजेपी सरकार घोटाले करने से बाज नहीं आ रही है. लोग अपने खून पसीने की कमाई कोविड फंड में दे रहे हैं और उसी फंड में घोटाले करने में नेता जुटे है.
शिमला शहरी युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बांष्टु ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी के लेन देन मामले में बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल ने इस्तीफा दिया था, लेकिन वास्तव में इस्तीफा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बनता है. स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के अधीन है. इस विभाग में ही घोटाले सामने आ रहे हैं.