हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कथित घूसकांड मामले पर युकां का मौन प्रदर्शन, सीएम के इस्तीफे की मांग - युवा कांग्रेस

कथित घूसकांड मामले में युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. युवा कांग्रेस ने स्वास्थ्य विभाग में हो रहे घोटालों की न्यायिक जांच के लिए कांग्रेस कार्यालय के बाहर मौन प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस्तीफे की मांग की.

Youth Congress
Youth Congress

By

Published : May 29, 2020, 3:49 PM IST

Updated : May 29, 2020, 5:04 PM IST

शिमला: हिमाचल स्वास्थ्य विभाग में घूसखोरी मामले में युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. युवा कांग्रेस ने स्वास्थ्य विभाग में हो रहे घोटालों की न्यायिक जांच के लिए कांग्रेस कार्यालय के बाहर मौन प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस्तीफे की मांग की.

युवा कांग्रेस का आरोप है कि इस संकट के दौर में भी बीजेपी सरकार घोटाले करने से बाज नहीं आ रही है. लोग अपने खून पसीने की कमाई कोविड फंड में दे रहे हैं और उसी फंड में घोटाले करने में नेता जुटे है.

वीडियो

शिमला शहरी युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बांष्टु ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी के लेन देन मामले में बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल ने इस्तीफा दिया था, लेकिन वास्तव में इस्तीफा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बनता है. स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के अधीन है. इस विभाग में ही घोटाले सामने आ रहे हैं.

वीरेंद्र बांष्टु ने कहा कि सरकार विजिलेंस से जांच करवा रही है, लेकिन विजिलेंस सरकार के अधीन काम करती है. ऐसे में जांच पर सवाल भी उठ रहे है. सरकार विभाग में हुए घोटाले की जांच सिटिंग जज या रिटायर्ड जज से करवाए, ताकि निष्पक्ष जांच हो और सच्चाई भी जनता के सामने आए.

वीरेंद्र बांष्टु ने कहा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे से साफ हो गया है कि इस मामले में नेताओं की संलिप्तता है और कोरोना महामारी के इस दौर में भी लोगो द्वारा दिए गए राहत राशि में भी घोटाले करने में नेता लगे हैं. सरकार इस मामले की न्यायिक जांच नहीं करवाती है, तो आने वाले समय में पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:शिमला के कृष्णा नगर में बनेंगे 224 मकान, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होगा निर्माण

Last Updated : May 29, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details