हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहलवानों के समर्थन में हिमाचल युवा कांग्रेस, आरोपी बृजभूषण सिंह का जलाया पुतला, गिरफ्तारी की मांग - wrestlers protest

शिमला में युवा कांग्रेस ने पहलवानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पहलवानों के साथ मारपीट बेहद शर्मनाक है. पढ़ें पूरी खबर... (Youth Congress protest in Shimla).

Youth Congress protest in Shimla
पहलवानों के समर्थन में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन.

By

Published : Jun 3, 2023, 6:52 PM IST

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी.

शिमला: युवा कांग्रेस ने महिला कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में शनिवार को शिमला में प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी के नेतृत्व में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह और केंद्र की मोदी सरकार का पूतला भी फूंका गया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार महिला खिलाड़ियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ मारपीट करना शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन से देश का नाम रोशन करने वाली महिला अपने लिए न्याय की गुहार लगा रही है.

'पदक जीतते हैं तो पीएम साथ में फोटो खिंचवाते हैं': निगम भंडारी ने कहा जंतर मंतर पर खिलाड़ियों के साथ हुआ व्यवहार बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के नारे से सीख सबसे पहले खुद केंद्र सरकार और उनके नुमाइंदों को लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब ये पहलवान पदक जीतते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के तमाम नेता इनके साथ फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन जब वह अपने साथ हुए शोषण पर आवाज उठा रहे हैं तो सरकार ही उन्हें रोने पर मजबूर कर रही है.

बृजभूषण सिंह का पुतला जलाते हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता.

'पहलवानों के साथ है युवा कांग्रेस': निगम भंडारी ने कहा कि युवा कांग्रेस देश की बेटियों के साथ मजबूती से खड़ी है. उन्होंने कहा कि बृजभूषण सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, जबकि महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए हैं और उनका धरना गिरफ्तारी की मांग को लेकर है. पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण ने कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है.

पहलवानों के समर्थन में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन.

'बृजभूषण सिंह को किया जाए गिरफ्तार': युवा कांग्रेस की मांग है कि बृजभूषण सिंह को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके. इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के सहसचिव एवं सह प्रभारी हिमाचल प्रदेश योगेश हांडा, कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर, राहुल चौहान, महेश ठाकुर, शिवम राणा, बृज भूषण, मनदीप ठाकुर, संदीप चौहान,हेम राज ठाकुर, भीम सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र वर्मा, अनिल चौहान व अन्य युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

पहलवानों के समर्थन में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन.

Read Also-बृजभूषण सिंह बोले- लाइव नार्को टेस्ट के लिए मैं तो तैयार, क्या खिलाड़ी कराएंगे?

Read Also-बृजभूषण शरण सिंह बोले, पहलवानों के आंदोलन को खालिस्तानियों का समर्थन

Read Also-Himachal Doctors Strike: CM सुक्खू के साथ बैठक के बाद डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक खत्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details