हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर के बयान पर भड़की युवा कांग्रेस, शिमला में फूंका पुतला - केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान के बाद हिमाचल में युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. युवा कांग्रेस ने शनिवार को प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन किया.

youth congress protest in shimla
अनुराग ठाकुर के बयान पर भड़की युवा कांग्रेस

By

Published : Feb 1, 2020, 2:58 PM IST

शिमला: केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान के बाद हिमाचल में युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. युवा कांग्रेस ने शनिवार को प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन किया. शिमला में युवा कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय से लिफ्ट तक रैली निकाली और अनुराग ठाकुर का पुतला फूंका.

इस दौरान युवा कांग्रेस ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. युवा कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी नेता गोडसे की विचारधारा को अपना रहे हैं और देश के युवाओं को गलत रास्ते पर धकेल रहे हैं. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मुनीष ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के गदारों को गोली मारों के बयान से हिमाचल शर्मसार हुआ है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि हिमाचल की संस्कृति ऐसी भाषा नही सिखाती है, लेकिन अनुराग ने बयान देकर पूरे प्रदेश को दुनिया मे शर्मसार किया है. उन्होंने कहा कि गोली मारों के बयान के बाद युवा सड़को पर बंदूकें लेकर गोली चला रहे है. अनुराग ठाकुर गोडसे के नक्शे कदमों पर चल रहे है, लेकिन युवा कांग्रेस देश मे गोडसे की नहीं बल्कि महात्मा गांधी की विचारधारा पर चलेगा.

युवा कांग्रेस गांधी की विचारधारा के साथ भगत सिंह की विचारधारा पर भी चलते हैं इसका ध्यान अनुराग ठाकुर को रखना चाहिए. मुनीष ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश के चारों लोकसभा क्षेत्रों में युवा कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही है और आने वाले समय मे हर जिला में ये प्रदर्शन होंगे.

ये भी पढे़ं:इस भवन में हुआ था हिमाचल का नामकरण, इतिहास की गवाह ये इमारत आज है बेहाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details