हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की गिरफ्तारी पर भड़की युवा कांग्रेस, जलाया सीएम योगी का पुतला - himachal pradesh hindi news

यूपी के हाथरस में पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को रोकने और गिरफ्तार करने पर युवा कांग्रेस मुखर हो गई है. युवा कांग्रेस ने शिमला में देर शाम काटरोड पर रैली निकाली और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी का पुतला फूंका और राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की.

Youth Congress protest in Shimla on Rahul Gandhi arrest
फोटो.

By

Published : Oct 1, 2020, 9:22 PM IST

शिमला: उत्तर प्रदेश में हाथरस में पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को रोकने और गिरफ्तार करने पर युवा कांग्रेस मुखर हो गई है. युवा कांग्रेस ने शिमला में देर शाम काटरोड पर रैली निकाली और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी का पुतला फूंका और राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की.

वहीं, युवा कांग्रेस ने केंद्र और यूपी सरकार पर तानाशाही करने के आरोप लगाए और कहा कि इस तरह से कांग्रेस नेताओं के साथ बदतमीजी और दुर्व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा.

वीडियो.

युवा कांग्रेस शहरी के अध्यक्ष वीरेंद्र बांष्टु ने कहा कि राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं, लेकिन उन्हें बीच में रोका गया और उनके साथ धक्का मुक्की की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया.

वीरेंद्र बांष्टु ने कहा कि भारत देश आजाद देश है और कहीं भी कोई भी आ जा सकता है, लेकिन यूपी में तानाशाही सरकार है, लेकिन योगी सरकार की इस तानाशाही को बर्दाश्त नहीं किया गया जाएगा.

उन्होंने कहा कि योगी सरकार तृरन्त पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करे और राहुल गांधी से माफी मांगे और ऐसा नहीं किया जाता है तो युवा कांग्रेस इसको लेकर प्रदेश भर में उग्र आंदोलन शुरू करेगी.

बता दें कि वीरवार को हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जा रही थी, लेकिन उन्हें पुलिस ने जाने से रोक दिया और उन्हें गिरफ्तार किया गया. जिसके खिलाफ देश भर में कांग्रेस सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details