हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कैग रिपोर्ट पर सियासी घमासान, युवा कांग्रेस ने जयराम सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - कैग रिपोर्ट में उजागर घोटाले

हिमाचल प्रदेश में कैग रिपोर्ट पर सियासी घमासान मचा हुआ है. शिमला में युवा कांग्रेस ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया.

युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Aug 18, 2021, 2:26 PM IST

शिमला: हिमाचल में कैग रिपोर्ट पर सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस लगातार सरकार को इस मुद्दे पर घेर रही है. दरअसल भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट में पशुपालन विभाग में 99.71 लाख रुपये, जबकि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में 1.13 करोड़ का गबन की बात सामने आई है.

युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. उन्होंने प्रदेश भर में धरना-प्रदर्शन कर डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर मामला दर्ज करने की मांग की है. शिमला में युवा कांग्रेस ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया.

वीडियो.

युवा कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर पशुओं का चारा डकारने के आरोप लगाए और सरकार पर मामला दर्ज करने की मांग की. साथ ही कहा कि अगर मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

युवा कांग्रेस महासचिव राहुल चौहान ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. आये दिन इस सरकार में घोटाले हो रहे हैं. अभी हाल ही में आई कैग की रिपोर्ट में पशुपालन विभाग और विश्वविद्यालय में हुए घोटाले उजागर हुए हैं. जहां पशुओं का चारा ही डकार गए और विश्वविद्यालय में 1.13 करोड़ का घोटाला हुआ.

राहुल ने कहा कि घोटाले करने वालों पर कार्रवाई करने के बजाय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कैग की रिपोर्ट पर ही सवाल उठा रहे हैं. जिससे साफ जाहिर है कि ये सरकार की मिलीभगत से ही घोटालों को अंजाम दिया जा रहा है. अगर इस पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो युवा कांग्रेस हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने के साथ ही आम लोगों के बीच इन घोटालों को लेकर जाएगी.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 29 पुलिस अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details