शिमला: हिमाचल में कैग रिपोर्ट पर सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस लगातार सरकार को इस मुद्दे पर घेर रही है. दरअसल भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट में पशुपालन विभाग में 99.71 लाख रुपये, जबकि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में 1.13 करोड़ का गबन की बात सामने आई है.
युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. उन्होंने प्रदेश भर में धरना-प्रदर्शन कर डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर मामला दर्ज करने की मांग की है. शिमला में युवा कांग्रेस ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया.
युवा कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर पशुओं का चारा डकारने के आरोप लगाए और सरकार पर मामला दर्ज करने की मांग की. साथ ही कहा कि अगर मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा.