हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकार पर छात्रों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप, 9 जुलाई को CM आवास का घेराव करेगी NSUI - NSUI protest

हरीश जनारथा ने कहा कि प्रदेश भर में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई छात्रों के मुद्दों को लेकर अनशन पर बैठी थी लेकिन बड़े दुख की बात है कि न तो सरकार की तरफ से और न ही प्रशासन की तरफ से कोई नुमाइंदा इनसे मिलने आया और कैबिनेट बैठक में भी परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने पर कोई फैसला नहीं लिया गया. यह सरकार छात्रों के हितों के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है. छात्रों को वैक्सीन सरकार लगा नहीं पाई और अभी कोरोना के मामले कम नहीं हुए हैं, ऐसे में परीक्षाएं करवाकर उनकी जान के साथ खिलवाड़ करने का काम यह सरकार कर रही है.

Photo
फोटो

By

Published : Jul 7, 2021, 4:56 PM IST

शिमला:ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने को लेकर पिछले 9 दिनों से प्रदेश भर में अनशन पर बैठे युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अपना अनशन खत्म कर दिया. सरकार द्वारा इस पर कोई फैसला लेने के लिए 9 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर का घेराव करने का ऐलान भी एनएसयूआई ने कर दिया है. शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश जनारथा ने युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया. साथ ही आगामी दिनों में आंदोलन और उग्र करने की चेतावनी भी दी.

'छात्रों से खिलवाड़ कर रही सरकार'

हरीश जनारथा ने कहा कि प्रदेश भर में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई छात्रों के मुद्दों को लेकर अनशन पर बैठी थी लेकिन बड़े दुख की बात है कि न तो सरकार की तरफ से और न ही प्रशासन की तरफ से कोई नुमाइंदा इनसे मिलने आया और कैबिनेट बैठक में भी परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने पर कोई फैसला नहीं लिया गया. यह सरकार छात्रों के हितों के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है. छात्रों को वैक्सीन सरकार लगा नहीं पाई और अभी कोरोना के मामले कम नहीं हुए हैं, ऐसे में परीक्षाएं करवाकर उनकी जान के साथ खिलवाड़ करने का काम यह सरकार कर रही है.

9 जुलाई को सीएम आवास का घेराव

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी का कहना है कि यह सरकार छात्र विरोधी सरकार है. कोरोना के मामले आने के बावजूद भी सरकार द्वारा छात्रों की जान जोखिम में डालकर कॉलेजों में ऑफलाइन परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने को लेकर पिछले 9 दिनों से युवा कांग्रेस और एनएसयूआई द्वारा अनशन शुरू किया गया था लेकिन सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया और आज अनशन खत्म कर 9 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा जिसमें प्रदेश भर से कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक की लहर, CM जयराम ने जताया दुख

ABOUT THE AUTHOR

...view details