रामपुर बुशहर:हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Raja Virbhadra Singh) के निधन को लेकर प्रदेश के कोने-कोने से लोग रामपुर बुशहर (Rampur Bushahr) के पदम पैलेस में पहुंच रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरू, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी अमरप्रीत लाली, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर और हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के वकील दीपक सुंफा स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह के निवास स्थान पहुंचे.
पदम पैलेस पहुंचे युवा कांग्रेस के नेता, विक्रमादित्य सिंह संग परिवार को दी सांत्वना - हिमाचल की हिंदी खबरें
हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने से लोग रामपुर बुशहर के पदम पैलेस में पहुंच रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरू, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी अमरप्रीत लाली और हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के वकील दीपक सुंफा स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह के निवास स्थान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजा वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) व रानी प्रतिभा सिंह से मुलाकात कर बातचीत की और उन्हें सांत्वना दी.
इस दौरान उन्होंने राजा वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) व रानी प्रतिभा सिंह से मुलाकात कर बातचीत की और उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रहे राजा वीरभद्र सिंह की कमी को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) कभी भी पुरी नहीं कर पाएगा. यह क्षति कांग्रेस के साथ साथ प्रदेश की जनता के लिए भी दुःखद व असहनीय है.
बता दें कि 8 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह का निधन हुआ है. जिसको लेकर अब रामपुर बुशहर के पदम पैलेस (Padam Palace) में लोगों का आना लगातार जारी है. ऐसे में प्रदेश भर से जहां आम जनमानस रामपुर के पदम पैलेस में शोक व्यक्त करने के लिए पहुंच रहे हैं. प्रदेश के नव निर्माण में उनके योगदान को कभी न तो भुलाया जा सकता है और न ही कम आंका जा सकता है. उनके अंतिम संस्कार में उमड़े जन सैलाब से साफ है कि वीरभद्र सिंह कितने लोकप्रिय व जन मानस के नेता थे.
ये भी पढ़ें-इंदिरा गांधी खेल परिसर में दर्शन के लिए रखा गया पूर्व सीएम का अस्थि कलश, लोगों ने दी पुष्पांजलि