शिमलाः हिमाचल युवा कांग्रेस आगामी रणनीति बनाने में जुट गई है. शनिवार को राजीव गांधी कांग्रेस कार्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें युवा कांग्रेस 3 दिनों तक प्रदेश में चलाए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर मंथन करेगी. साथ ही नए चुनकर आए युवाओं को पार्टी की विचारधारा को आम जन तक पहुंचाने के लिए तैयार करेगी.
शिविर का शुभारंभ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने युवाओं को संबोधित करते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए एकजुट होकर आगे का आह्वान किया.
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि युवा कांग्रेस के चुनावों के बाद नए चुनकर आए सदस्यों के लिए 3 दिन का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ आज कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने किया.