शिमला:देश भर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. वहीं, युवा कांग्रेस ने इस दिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. इसके चलते कांग्रेस ने शिमला में डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही पीएम मोदी को युवा विरोधी करार दिया. इसके अलावा केंद्र सरकार के खिलाफ विधानसभा सत्र पर प्रदर्शन शुरू करने का एलान किया.
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि आज देश भर में पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है, जबकि इसमें खुशी की कोई बात नहीं है. बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. 6 सालों में 13 करोड़ युवा को रोजगार मिलने चाहिए था, लेकिन नौकरियां देने के बजाय रोजगार छीनने में लगे हैं.