हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में युवा कांग्रेस ने पौधे लगाकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

युवा कांग्रेस ने पौधारोपण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया. शिमला शहरी युवा कांग्रेस की ओर से शिमला कैंथु पास गोल पहाड़ी वार्ड नम्बर-3 में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा गया.

Youth Congress celebrated Independence Day by planting saplings in Shimla
युवा कांग्रेस ने पौधे लगाकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

By

Published : Aug 15, 2020, 6:51 PM IST

शिमलाः देश भर में जहां आज स्वंतत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, युवा कांग्रेस ने पौधारोपण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया. शिमला शहरी युवा कांग्रेस की ओर से शिमला कैंथु पास गोल पहाड़ी वार्ड नम्बर-3 में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा गया है.

इसमें हिमाचल प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष व नगर निगम शिमला के पूर्व उपमहापौर शहरी जनारथ और युवा कांग्रेस शिमला शहरी अध्यक्ष वीरेंद्र बांष्टु भी मौजूद रहे.

वीडियो रिपोर्ट

इस दौरान क्षेत्र के सभी युवाओं सहित स्थानीय निवासियों ने वृक्षारोपण किया. लोगों ने बान ओर अखरोट के पौधे लगाए गए. साथ ही युवा कांग्रेस ने सभी वार्डों में वृक्षारोपण कार्यक्रम करने की बात कहीं.

हरीश जनारथा ने युवा कांग्रेस के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिमला अपने हरियाली के लिए जाना जाता है और इसे हराभरा रखना सभी का कर्तव्य है. युवा कांग्रेस ने सभी वार्डो में वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू किया है और खाली भूमि पर पौधे जाए रहे है.

वहीं, शिमला शहरी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र बांष्टु ने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस है और इस दिन को युवा कांग्रेस पौधे लगा कर मना रही है. उन्होंने कहा कि कैंथू के क्षेत्र में जहां जमीन खाली है, वहां बान और अखरोट के पेड़ लगाए गए हैं और आगामी दिनों में युवा कांग्रेस सभी वार्डों में पौधरोपण करेगी.

ये भी पढ़ेंःबनीखेत में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, राकेश पठानिया ने की शिरकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details