हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Shimla Youth commits suicide

Youth Commits Suicide In Shimla: शिमला में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 11:53 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में आत्महत्या के मामले थम नहीं रहे हैं. आए दिन कोई न कोई तनाव में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ले रहा है. ताजा मामला शिमला के थाना बालूगंज क्षेत्र का है. जहां आरटीओ के पास 23 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक टूटीकंडी का रहने वाला था. पुलिस ने युवक को आईजीएमसी शिमला पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल भेजा, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान रोहित गिल के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि इन दिनों हिमाचल में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आंकड़ों पर नजर डाले तो महिलाओं के मुकाबले पुरुष अधिक आत्महत्या कर रहे हैं. हिमाचल में पिछले तीन साल में 2000 से ज्यादा लोगों ने मौत को गले लगा लिया. जिनमें तीन गुणा से अधिक पुरुष हैं. अधिकतर आत्महत्या घरेलू समस्याओं, लंबे समय से बीमारी के कारण, मानसिक संतुलन खो देने, तनाव, पारिवारिक कलह, आधुनिक जीवन शैली, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, प्रेमी-प्रेमिका के संबंधों में तनाव, आर्थिक स्थिति और सहनशीलता की कमी के कारण हो रही हैं.

शिमला में ही एक साल में करीब 100 लोगों ने आत्महत्या कर ली. युवा पीढ़ी भी आत्महत्याएं कर रही हैं. शिमला जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा आत्महत्या के मामले बढ़ना चिंता का विषय है. पुलिस ऐसे मामलों में 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करती है. आत्महत्या के उकसाने का अगर मामला सामने आया तो एफआईआर भी की जाती है. पारिवारिक माहौल और तनाव भरी जिंदगी ही आत्महत्या का मुख्य कारण बन रही है.

ये भी पढ़ें:भुंतर की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ चुराया सामान, लोगों का भड़का गुस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details