हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला शहर को सैनिटाइज करने का कांग्रेस सेवा दल की यंग ब्रिगेड ने उठाया बीड़ा - हिमाचल प्रदेश न्यूज

कांग्रेस सेवा दल की यंग ब्रिगेड ने भी शहर को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है. सेवा दल यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बांष्टु और अन्य कार्यकर्ताओं ने सुबह ढली टनल से संजौली बाजार को सैनिटाइज किया और इसके अलावा इनजंघर वार्ड को भी सैनिटाइज किया गया. जिसके बाद राजभवन और छोटा शिमला बाजार को सैनिटाइज किया.

Youth Brigade of Congress Seva Dal sanitize Shimla city
फोटो.

By

Published : Dec 13, 2020, 10:29 PM IST

शिमला: शहर में कोरोना के मामले हर रोज बढ़ रहे है. ऐसे में नगर निगम हर रविवार को शहर में सैनिटाइज कर रहा है. वहीं, अब कांग्रेस सेवा दल की यंग ब्रिगेड ने भी शहर को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है. रविवार को संजौली और छोटा शिमला बाजार सेनेटाइज किया.

सेवा दल यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बांष्टु और अन्य कार्यकर्ताओं ने सुबह ढली टनल से संजौली बाजार को सैनिटाइज किया और इसके अलावा इनजंघर वार्ड को भी सैनिटाइज किया गया. जिसके बाद राजभवन और छोटा शिमला बाजार को सैनिटाइज किया.

वीडियो.

शहर को सैनिटाइज करने का सेवा दल द्वारा फैसला लिया गया था

जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बांष्टु ने कहा कि कहा शिमला शहर में कोरोना के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं. कोरोना के खतरे को कम करने के लिए शहर को सैनिटाइज करने का सेवा दल द्वारा फैसला लिया गया था और आज संजौली से सैनिटाइज करने की शुरुआत की गई है और बाजार के साथ ही आज इंजनघर वार्ड को भी सैनिटाइज किया गया और हर रविवार को शहर के बाजारों ओर बस स्टॉप सहित वार्डों को भी सैनिटाइज किया जाएगा.

कांग्रेस सेवा दल द्वारा शहर में मास्क सैनिटाइजर बांटने का अभियान शुरू किया

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में नंबर भी जारी किए जाएंगे और भी यदि कोई भी अपने वार्ड में सैनिटाइज करवाना चाहता है तो उनकी टीम वहां पहुच जाएगी. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस सेवा दल द्वारा शहर में मास्क सैनिटाइजर बांटने और लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया है. साथ ही अब शहर को भी सेवा दल यंग ब्रगेड ने सैनिटाइज करने का बीड़ा भी उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details