हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शादी से इनकार करने पर लड़की के गले पर चाकू से वार, फिर आरोपी ने किया सुसाइड

संस्कृत कॉलेज सरांह के एक छात्र ने लड़की के घर में घुसकर उसके गले पर चाकू से वार किया. उसके बाद फंदा लगाकर आत्यहत्या कर ली. लड़की युवक से शादी करने से मना कर दिया था. इसके बाद उसने ये खौफनाक कदम उठाया.

Concept image
Concept image

By

Published : Mar 5, 2021, 11:35 AM IST

चौपाल/शिमला: उपमंडल चौपाल में 22 वर्षीय युवक ने एक लड़की के गले पर चाकू से वार किया. इसके बाद खुद फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. युवक की पहचान कुलदीप कुमार पुत्र लायक राम गांव कोठी, डाकघर मालत, तहसील कुपवी जिला शिमला के रूप में हुई है. मृत युवक संस्कृत कॉलेज सरांह में पढ़ रहा था.

लड़की के गले पर किया चाकू से वार

जानकारी के अनुसार युवक बुधवार को रात करीब दो बजे सरांह गांव में एक व्यक्ति के घर में घुसा और एक लड़की को कहने लगा कि मैं तुझसे प्यार करता हूं और शादी करना चाहता हूं. इस पर लड़की ने इंकार कर दिया.

तैश में आकर युवक ने लड़की को धमकी दी और चाकू से युवती के गले पर चोट पहुंचाई. जब लड़की चिल्लाई तो युवक वहां से भाग गया. परिजन घायल लड़की को सिविल अस्पताल चौपाल लेकर गए. जिसके बाद पुलिस थाना चौपाल में मामला दर्ज करवाया गया.

युवक ने फंदा लगा कर की आत्महत्या

वीरवार सुबह करीब नौ बजे पुलिस को सुचना मिली कि सरांह में एक युवक ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है. सुचना मिलते ही एसएचओ चौपाल रविन्द्र लाल अपनी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. जानकारी है कि जिस लड़की के घर में देर रात को युवक घुस आया था. मृत कुलदीप लड़की वालों के दूसरे मकान में जाकर फंदा लगा लिया.

डीएसपी चौपाल ने की पुष्टी

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी चौपाल राजकुमार ने बताया कि पीड़िता कि शिकायत पर युवक कुलदीप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 452, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मृतक युवक के शव को भी कब्जे में लिया गया है. प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीनेशन: मंडी में तीसरे चरण में 1.50 लाख लोगों को लगेगा कोरोना टीका

ये भी पढ़ें:सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC

ABOUT THE AUTHOR

...view details