रामपुरः जिला शिमला के कुमारसैन थाना के अंतर्गत एक युवक को पुलिस ने चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस को ये सफलता गश्त के दौरान मिली. आरोपी युवक जिला शिमला की ननखड़ी तहसील के खौड़ी गांव का रहने वाला है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात डेढ़ बजे के करीब कुमारसैन में लुहरी के साथ लगते पुल के पास एक युवक मोबाइल की रोशनी के जरिए चला आ रहा था. इस दौरान गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को उसने देखा तो उसने अपनी चाल को तेज कर दिया. जिसपर पुलिस को शक हुआ और उसे रुकने के लिए कहा.