हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में नहीं थम रहे नशा तस्करी के मामले, शिमला में 6 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Mar 4, 2019, 3:04 PM IST

हिमाचल में लगभग हर रोज नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस की कार्रवाई इसके खिलाफ जारी है, लेकिन तस्कर कम नहीं हो रहे.

शिमला में 6 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

रामपुरः जिला शिमला के कुमारसैन थाना के अंतर्गत एक युवक को पुलिस ने चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस को ये सफलता गश्त के दौरान मिली. आरोपी युवक जिला शिमला की ननखड़ी तहसील के खौड़ी गांव का रहने वाला है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात डेढ़ बजे के करीब कुमारसैन में लुहरी के साथ लगते पुल के पास एक युवक मोबाइल की रोशनी के जरिए चला आ रहा था. इस दौरान गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को उसने देखा तो उसने अपनी चाल को तेज कर दिया. जिसपर पुलिस को शक हुआ और उसे रुकने के लिए कहा.

जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो युवक ने तेजी से भागना शुरू किया और अपने हाथ में से एक पैकेट को नीचे फेंक दिया. पुलिस ने युवक द्वारा फेंके पैकेट को पुलिस ने जब चेक किया तो उसमें 6 ग्राम चिट्टा पाया गया.

पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान चन्द्र नेगी, गांव खौडी तहसील ननखडी, जिला शिमला व उम्र 29 साल के रूप में हुई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details