हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC में चोर गिरोह का भंडाफोड़, ATM कार्ड और नगदी चुराने वाला युवक गिरफ्तार - Theft in IGMC Shimla

हिमाचल के सबसे बड़ी अस्पताल IGMC में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 1 चोर गिरोह का भंडाफोड़ (Thief Gang Busted In IGMC Shimla) हुआ है. इस गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Thief Gang Busted In IGMC Shimla
Thief Gang Busted In IGMC Shimla

By

Published : Oct 15, 2022, 5:16 PM IST

शिमला: हिमाचल के सबसे बड़ी अस्पताल IGMC में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 1 चोर गिरोह का भंडाफोड़ (Thief Gang Busted In IGMC Shimla) हुआ है. इस गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है. दरअसल रामपुर की रहने वाली रेखा देवी ने पुलिस में चोरी की एक शिकायत दी थी. पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा कि वह बीते 13 अक्टूबर को इलाज करवाने के लिए आईजीएमसी अपने परिजनों के साथ आई थी. जहां पर किसी ने उनका पर्स चोरी कर लिया था, जिसमें एटीएम कार्ड और 10 हजार रुपए (Theft in IGMC Shimla) थे.

इस संबंध में बीते 14 अक्टूबर को पुलिस ने FIR दर्ज की थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर देर रात को मुरादाबाद (यूपी) के निवासी मुकेश को को गिरफ्तार किया है. वहीं, पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले काफी समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था और उसके कुछ और भी सदस्य हैं, जो अभी फिलहाल फरार हैं.

ऐसे में शिमला पुलिस इसे अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है, क्योंकि IGMC शिमला में आने वाले मरीज और उनके तीमारदारों के साथ चोरी के मामले काफी समय से सामने आ रहे थे. वहीं, इस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस आरोपी को आज कोर्ट में पेश करेगी.

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन पर साइबर सेल की एडवाइजरी, अनजान लिंक पर न करें क्लिक, ब्लैकमेल हो सकते हैं आप

ABOUT THE AUTHOR

...view details