हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मस्ती-मस्ती में छात्रों को नशे से दूर रहने का दिया जाएगा संदेश, इस कोशिश से पर्यावरण को भी होगा लाभ - himachal pradesh

छात्रों को नशे से दूर रखने के लिए प्रदेश के स्कूलों में क्लब के माध्यम से स्कूली छात्रों को खेलकूद से जुड़ी गतिविधियां करवाई जाएंगी और इको क्लब पर्यावरण के संरक्षण को लेकर काम करेगा.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Jun 12, 2019, 7:24 PM IST

शिमला: प्रदेश के स्कूल्स में छात्रों के खाली समय का सही इस्तेमाल करने के लिए युथ और इको क्लब स्थापित किए जाएंगे. छात्रों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को देखते हुए केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है. इससे स्कूली छात्र दिन भर व्यस्त रहेंगे और छात्रों का माइंड सही दिशा की ओर लगा रहेगा.

आशीष कोहली, प्रदेश समग्र शिक्षा परियोजना निदेशक

युथ क्लब के माध्यम से स्कूली छात्रों को खेलकूद से जुड़ी गतिविधियां करवाई जाएंगी और इको क्लब पर्यावरण के सरक्षंण को लेकर काम करेगा. बता दें कि हाल ही में दिल्ली में हुई पैब की बैठक में केंद्र सरकार में प्रदेश को भी ये निर्देश जारी किए हैं कि स्कूलों में युथ और इको क्लब बनाए जाए. इन गतिविधियों के लिए बजट भी केंद्र की ओर से ही मुहैया करवाया जाएगा. स्कूलों में युथ क्लब बनने से स्कूल के समय के बाद भी छात्र स्कूल कैंपस में खेल सकेंगे और इको क्लब के माध्यम से स्कूल कैंपस की सफाई के साथ ही पर्यावरण जागरूकता को लेकर भी काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: बाघ से मुकाबला करेगा भालू, टाइगर के बाद देश में पहली बार ब्राउन बियर का हो रहा DNA टेस्ट

इको क्लब के माध्यम से ही किचन गार्डन स्कूलों में बनाए जाएंगे. किचन गार्डन में छात्र फूल, सब्जियां उगाने के साथ ही उनकी देखरेख भी करेंगे. छात्र स्वच्छता रैली के अलावा लोगों को भी पर्यावरण को लेकर जागरूक करेंगे. प्रदेश शिक्षा विभाग भी केंद्र सरकार के इस सुझाव पर काम करेगा. प्रदेश समग्र शिक्षा के परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों का खाली समय सकारात्मक तरीके से व्यतीत हो सके और छात्र गलत राह पर ना जाएं, इसके लिए केंद्र सरकार ने स्कूलों में यूथ और इको क्लब स्थापित करने के निर्देश जारी किए हैं. इसके लिए बजट भी केंद्र की ओर से ही मुहैया करवाया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details