शिमला: प्रदेश में ठंड का कहर जारी है. खून दमा देने वाली इन सर्दियों ने अब लोगों की जान लेना भी शुरू कर दिया है. जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के साथ लगते नन्नी ढांक मोड पर एक ढाबे के अन्दर एक व्यक्ति की कड़ाके की ठंड के कारण मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अजय ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी कोर्ट कॉम्प्लेक्स ठियोग के रूप में हुई है. बता दें कि युवक मतियाना में एक होटल में लगभग 12 दिनों से काम कर रहा था.