हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी, ठियोग में कड़ाके की ठंड ने ली युवक की जान - man died due to heavy snowfall in theog

प्रदेश में ठंड का बढ़ता कहर अब लोगों की जान लेने पर उतारू हो गया है. ठियोग में कड़ाके की ठंड की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानिए पूरी खबर.

Young man died due to cold in Theog
ठियोग में कड़ाके की ठंड़ ने ली युवक की जान

By

Published : Jan 11, 2020, 12:25 PM IST

शिमला: प्रदेश में ठंड का कहर जारी है. खून दमा देने वाली इन सर्दियों ने अब लोगों की जान लेना भी शुरू कर दिया है. जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के साथ लगते नन्नी ढांक मोड पर एक ढाबे के अन्दर एक व्यक्ति की कड़ाके की ठंड के कारण मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अजय ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी कोर्ट कॉम्प्लेक्स ठियोग के रूप में हुई है. बता दें कि युवक मतियाना में एक होटल में लगभग 12 दिनों से काम कर रहा था.

मृतक बुधवार को मतियाना से नन्नी ढांक की तरफ पैदल जा रहा था. इस दौरान भारी बर्फबारी के चलते वह ढाबे में ही रुक गया. जहां उसकी ठंड की चपेट में आने से मौत हो गई. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और शव परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकारे स्नो कटर मशीन खरीदने रा लित्या फैसला, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां

ABOUT THE AUTHOR

...view details