शिमला: हिमाचल में चुनाव प्रचार से पहले ही भाजपा के प्रत्याशियों ने प्रचार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की डिमांड शुरू कर दी थी. योगी आदित्यनाथ की हिमाचल में लोकप्रियता के ये आलम है कि पार्टी हाईकमान को उन्हें बार-बार हिमाचल भेजना पड़ा. सीएम योगी ने हिमाचल में कुल 16 जनसभाएं कीं. प्रचार के आखिरी दिन उन्होंने चार जनसभाओं को संबोधित किया. (Himachal Pradesh Election 2022) (Yogi Adityanath demands in himachal)
हिमाचल के पूर्व सीएम शांता कुमार ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ: सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ हिमाचल भाजपा के दिग्गज नेता व दो बार सीएम तथा केंद्रीय मंत्री रहे शांता कुमार ने भी की. उन्होंने राम मंदिर के निर्माण में योगी की भूमिका को सराहा और कहा कि किसी ने सोचा नहीं होगा कि अपराधियों को सुधारने में बुलडोजर इस तरह भी काम आ सकता है. योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी सभाओं में जनता को राम मंदिर व आस्था के अन्य केंद्रों जैसे बाबा विश्वनाथ कारीडोर व उज्जैन महाकाल से भावुकता से जोड़ा. उन्होंने डबल इंजन सरकार के लाभ भी गिनाए तो एक जनसभा में यहां तक कहा कि यदि हिमाचल में भाजपा की सरकार न आई तो यहां भी माफिया राज आ सकता है. (Former Himachal CM Shanta Kumar on Yogi Adityanath)
योगी आदित्यनाथ ने हर दौरे में की तीन से चार जनसभाएं: फिलहाल, योगी आदित्यनाथ ने अपने चार दौरों में हर दौरे में तीन-तीन सभाओं को संबोधित किया. इसके अलावा अंतिम दौरे में चार सभाएं कर प्रचार को धार दी. ठियोग की जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने माकपा के विधायक को लेकर तंज कसा और कहा कि ठियोग जैसी भूमि में कैसे एक वामपंथी नेता को चुन लिया. यहां से भाजपा प्रत्याशी और प्रखर वक्ता के तौर पर पहचान रखने वाले युवा अजय श्याम ने ठियोग की भूमि का बाबा गोरखनाथ से संबंध जोड़ा तो योगी भी प्रसन्न दिखे. अजय श्याम ने सीएम योगी का स्वागत करने के बाद उन्हें भूमिष्ठ प्रणाम किया. इस तरह योगी की सभाओं में माहौल धार्मिक रहा. (Himachal Pradesh Election date)
जाहिर है देवभूमि हिमाचल में आस्थावान समाज योगी आदित्यनाथ को गोरख पीठ के महंत के तौर पर भी सम्मान देता है. यही कारण है कि योगी की सभाओं की डिमांड भाजपा में अधिक रही. योगी आदित्यनाथ ने दो नवंबर को पहली तीन सभाएं की थीं. उसके बाद चार नवंबर, सात नवंबर, आठ नवंबर को भी तीन-तीन जनसभाएं की और दस नवंबर को चार सभाओं को संबोधित किया.