हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Weather Alert: 18 मई से एक बार फिर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में 18 मई से एक बार फिर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में आगामी 2 दिनों तक मौसम बिल्कुल साफ बना रहेगा, जबकि 18 मई से फिर से मौसम करवट बदलेगा.

Photo
फोटो

By

Published : May 15, 2021, 10:43 PM IST

शिमला:मौसम विभाग ने मैदानी ओर मध्यवर्ती इलाकों में रविवार और सोमवार को मौसम साफ रहने की संभावना जताई है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम खराब बना रहेगा. वहीं, 18 मई से प्रदेश में दोबारा से बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

21 मई तक रहेगा मौसम खराब

19 मई को पूरे प्रदेश में भारी बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 18 मई को मध्य पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट है. बता दें कि प्रदेश में 18 मई से 21 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. शनिवार की बात करें तो आज दिन भर शिमला में हल्के बादल छाए रहे और देर शाम हल्की बारिश हुई. प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौसम मिलाजुला बना रहा.

बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में अगले 2 दिनों तक मौसम बिल्कुल साफ बना रहेगा, जबकि 18 मई से फिर से मौसम करवट बदलेगा. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि बीते दिन हो रही बारिश से प्रदेश में तापमान में भी गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें:पब्लिक है कि मानती नहीं! ढील के समय जमकर उड़ रही नियमों की धज्जियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details