शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में आगामी 5 दिनों तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. हालांकि, मैदानी इलाकों में कुछ क्षेत्रों में ही बारिश होने का पूर्वानुमान है. जबकि मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
रविवार को शिमला में सुबह मौसम साफ बना हुआ था, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और बारिश का दौर शुरू हो गया. जिसके चलते मौसम काफी सुहावना हो गया है. बाहरी राज्यों से आए पर्यटक भी शिमला के ठंडे मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. बीते दिनों हुई बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. और शिमला का तापमान 9.6 रिकॉर्ड किया गया था. बीते 2 दिनों से मौसम साफ होने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं आगामी दिनों में बारिश होने से तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा प्रदेश में 8 जून तक मौसम खराब रहने की आशंका है. इस दौरान मैदानी इलाकों को छोड़कर ऊपरी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका है. 5 और 6 जून को प्रदेश भर में मौसम खराब बना रहेगा. कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में मई और जून महीने के बारिश काफी ज्यादा हुई है और तापमान में भी इस दौरान काफी गिरावट दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में बारिश होने से तापमान में और भी गिरावट आ सकती है.
ठंड ने तोड़े कई सालों के रिकॉर्ड:हिमाचल प्रदेश में मई महीने में जमकर बारिश हुई है. बारिश ने जहां कई सालों के रिकॉर्ड तोड़े हैं. वही, न्यूनतम तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. शिमला और धर्मशाला में जून महीने के शुरू में न्यूनतम तापमान ने 24 सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. न्यूनतम तापमान शिमला में 9.6 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि धर्मशाला में भी तापमान में जबरदस्त गिरावट रिकॉर्ड की गई है. आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने से तापमान और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में पौधों की जांच के लिए बनेगी लैब, विदेशी पौधों की होगी स्कैनिंग