शिमला: पहाड़ों पर मौसम ने करवट बदल ली है. मंगलवार को रोहतांग सहित भरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई. वहीं, चंबा व धर्मशाला में हल्की बारिश हुई है. बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल उमड़ आए हैं. मौसम विभाग ने मध्य और कुछ उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के संभावना जताई हैं.
बारिश और बर्फबारी का जारी
मौसम विभाग ने 12 दिसंबर को प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 13 दिसंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना मौसम विभाग शिमला ने जताई है. मंगलवार को राजधानी में दिनभर धूप खिली रही. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई और कुछ एक स्थानों पर बारिश हुई है.
13 दिसबर तक मौसम खराब रहेगा