हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

12 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने 12 दिसंबर को प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 13 दिसंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना मौसम विभाग शिमला ने जताई है.

हिमाचल
हिमाचल

By

Published : Dec 9, 2020, 9:52 AM IST

Updated : Dec 9, 2020, 10:52 AM IST

शिमला: पहाड़ों पर मौसम ने करवट बदल ली है. मंगलवार को रोहतांग सहित भरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई. वहीं, चंबा व धर्मशाला में हल्की बारिश हुई है. बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल उमड़ आए हैं. मौसम विभाग ने मध्य और कुछ उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के संभावना जताई हैं.

बारिश और बर्फबारी का जारी

मौसम विभाग ने 12 दिसंबर को प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 13 दिसंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना मौसम विभाग शिमला ने जताई है. मंगलवार को राजधानी में दिनभर धूप खिली रही. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई और कुछ एक स्थानों पर बारिश हुई है.

13 दिसबर तक मौसम खराब रहेगा

प्रदेश में 13 दिसंबर तक मौसम खराब बना रहेगा जबकि 12 दिसंबर को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि बुधवार को भी प्रदेश के कुछ एक स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई है.

तापमान में गिरावट दर्ज

प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई है. केलांग -1.3, कल्पा 3.6, मनाली 4.8, कुफरी 6.7, शिमला 9.2, धर्मशाला 9.8 न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

पढ़ें:हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानिए ईटीवी भारत के साथ

Last Updated : Dec 9, 2020, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details