शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगमी तीन दिन फिर से भारी बारिश हो सकती है. भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग(weather department) ने अलर्ट जारी किया है. विभाग की तरफ से मैदानी और मध्य पर्वतीय भागों में चार, पांच और सात अगस्त को भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी(yellow alert issued) किया गया.
ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ भूस्खलन(landslide) और नदियों का जलस्तर भी बढ़ सकता है.
मंगलवार को शिमला सहित कई हिस्सों में दोपहर के समय झमाझम बारिश हुई. कई क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं भी समाने आई. मौसम विभाग के निदेशक राजेन्द्र पॉल(Director of Meteorological Department Rajendra Paul) ने बताया कि प्रदेश में मानसून के दौरान जमकर बारिश हो रही है. 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बारिश हुई है.