शिमलाः पहाड़ों पर मौसम सोमवार से करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्र, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है, जबकि 23 फरवरी से प्रदेश के 6 जिलों में मौसम खराब होगा. विभाग की ओर से 23 से 25 फरवरी तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तूफान के साथ ओलावृष्टि की संभावना है.
विभाग नेयेलो अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग की ओर से तीन जिलों चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के लिए 23 फरवरी को येलो अलर्ट जारी किया गया है. 24 फरवरी को सात जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी के लिए येलो अलर्ट है.
पढ़ेंः-श्री नैना देवी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कोविड गाइड लाइन का रखा जा रहा ध्यान
शिमला में रविवार को मौसम रहा साफ
25 फरवरी को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर के विभिन्न भागों में तूफान और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. शिमला में रविवार को मौसम साफ रहा, जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के निदेशक ने दी जानकारी
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि 23 फरवरी से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 25 फरवरी तक मौसम खराब बना रहेगा.
ये रहा न्यूनतम तापमान
रविवार को केलांग का न्यूनतम तापमान -1.2, कल्पा 1.6, शिमला 8.5, सुंदरनगर 7.5, भुंतर 6.9, धर्मशाला 9.2, ऊना 8.7, नाहन 11.4, पालमपुर 8.5, सोलन 6.4, मनाली 2.1, कांगड़ा 10.0, मंडी 7.0, बिलासपुर 10.0, हमीरपुर 9.8, चंबा 8.5, डलहौजी 7.6 और कुफरी में 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
पढ़ें:बंदला रोड पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, आठ लोग घायल