शिमला :हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है मौसम विभाग ने आगामी दो दिन बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. मंगलवार को प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और ज्यादातर जगह बारिश हुई और बुधवार को मौसम साफ रहा. लेकिन आज से मौसम फिर से बदलने वाला है.
9 और 10 फरवरी को येलो अलर्ट-मौसम विभाग की ओर से गुरुवार 9 फरवरी और शुक्रवार 10 फरवरी को प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं, निचले व मैदानी भागों के लिए बिजली चमकने व अंधड़ चलने को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी हुआ है. बुधवार को राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए हुए हैं ओर देर रात से प्रदेश में बारिश बर्फ़बारी शुरू होने की आशंका है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर- मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल के मुताबिक हिमाचल में वीरवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में 9 और 10 फरवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 11 फरवरी को भी कुछ भागों में मौसम खराब रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को लाहौल स्पीति, कुल्लू और किन्नौर जिले में बर्फबारी हुई है जबकि अन्य जिलों में बारिश हुई है. अब गुरुवार और शुक्रवार को मौसम खराब रहेगा, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और अन्य इलाकों में बारिश हो सकती है.