शिमला: हिमाचल में गर्मी का असर दिनों-दिन बढ़ रहा है. प्रदेश में मैदानों के साथ पहाड़ भी तपने लगे हैं. वहीं, हिमाचल में लोगों को अब गर्मी से राहत मिल सकती हैै. प्रदेश में शुक्रवार को भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतवानी जारी की गई है.
इस दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी. प्रदेश में कई दिनों तक मौसम साफ बने रहने से तापमान में काफी बढोतरी हो रही है. राजधानी में ही तापमान 24 डिग्री पहुंच गया है.
इसके साथ ही ऊना में तापमान 38 डिग्री, मनाली 23 डिग्री, जबकि कांगड़ा में 33.5 डिग्री तक तापमान पहुंच गया हैं. गुरुवार सुबह से ही राजधानी में आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं, जिससे तापमान में भी हल्की गिरवाट आई है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीतें कुछ दिनों से तापमान में काफी वृद्धि हुई है. राजधानी में तापमान 25 डिग्री तक पहुंचा हैं, जबकि दूसरे क्षेत्रों में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.